Instagram New Features: इंस्‍टाग्राम में एक और धांसू फीचर जुड़ा, स्‍टेटस शेयर करने के लिए मिलेगा ये विकल्‍प
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2013017

Instagram New Features: इंस्‍टाग्राम में एक और धांसू फीचर जुड़ा, स्‍टेटस शेयर करने के लिए मिलेगा ये विकल्‍प

Instagram New Features: इंस्टाग्राम का यह नया फीचर प्लेटफॉर्म में पहले से मौजूद स्टोरीज फीचर से अलग होगा. लेटेस्ट वीडियो स्टेटस में यूजर्स सिर्फ 2 सेकंड का वीडियो शेयर कर पाएंगे. 

Instagram New Features: इंस्‍टाग्राम में एक और धांसू फीचर जुड़ा, स्‍टेटस शेयर करने के लिए मिलेगा ये विकल्‍प

Instagram New Features: मेटा के स्‍वामित्‍व वाला इंस्‍टाग्राम समय-समय पर अपने यूजर्स को नई-नई सुविधाएं मुहैया कराता रहता है. अब इंस्‍टाग्राम ने एक और धांसू फीचर्स लेकर आ गया है. अब यूजर्स इस प्लेटफॉर्म में वीडियो स्टेटस भी शेयर कर पाएंगे. 

वीडियो शेयर कर सकेंगे 
इंस्टाग्राम का यह नया फीचर प्लेटफॉर्म में पहले से मौजूद स्टोरीज फीचर से अलग होगा. लेटेस्ट वीडियो स्टेटस में यूजर्स सिर्फ 2 सेकंड का वीडियो शेयर कर पाएंगे. अगर आप सोच रहे हैं कि स्टोरी और वीडियो स्टेटस फीचर एक जैसा होगा तो ऐसा नहीं है. दोनों ही फीचर एकदम अलग हैं. 

नोट में एक नया फीचर जुड़ा  
बता दें कि पिछले साल इंस्टाग्राम ने Notes का ऑप्शन अपने ऐप में जोड़ा था. Notes  यूजर्स को उनके फॉलोअर्स के स्टेटस का अपडेट देता है. इसके माध्यम से यूजर्स अपने फॉलोअर्स की जानकारी पखते हैं.  साथ ही  Note के माध्यम से कोई गाना डालकर आप अपने फॉलोअर्स को यह बता सकते हैं कि आप कौन सा गाना सुन रहें हैं. अगर आप कहीं घुम कर रहे हैं तो यह भी Note के माध्यम से आप अपने फॉलोअर्स को बता सकते हैं. अब कंपनी ने notes में एक नया फीचर जोड़ा है, इसके माध्यम से आपको वीडियो शेयर करने की अनुमति मिलेगी. 

स्‍टोरी में वीडियो शेयर करने का फीचर 
साथ ही आप अपने गैलरी की कोई भी वीडियो या फिर बैक कैमरे से रिकॉर्डडेड वीडियो अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर नहीं कर सकते है. ऐसा कंपनी ने इसलिए किया है ताकि स्टोरी और इस फिचर में कुछ अंतर रखा जा सके. इंस्टाग्राम पहले से ही अपने यूजर्स को स्टोरी में वीडियो शेयर करने की ऑप्शन देती है.

 

Trending news