इसरो वैज्ञानिकों से 5 गुना ज्यादा नासा साइंटिस्ट की सैलरी पर चंद्रयान-3 से सबसे आगे निकले हिन्दुस्तानी
ISRO Scientist Salary : इसरो में काम करने वाले इंजीनियर और वैज्ञानिकों के पदों के लिए समय-समय वैकेंसी निकाली जाती है. इसके लिए नए कर्मचारियों को अच्छी खासी सैलरी भी दी जाती है. चुनिंदा पदों के लिए 15600 रुपये से लेकर 39100 रुपये तक प्रति माह सैलरी दी जाती है.
ISRO Scientist Salary : चार साल की कड़ी मेहनत के बाद इसरो के वैज्ञानिकों ने चांद को अपना बना लिया है. इसरो के वैज्ञानिकों ने अपनी धाक पूरी दुनिया में छोड़ दी है. क्या आपको पता है कि इसरो के वैज्ञानिकों को नासा के साइंटिस्ट से कम सैलरी मिलती है. नासा के वैज्ञानिकों से कम वेतन के बावजूद भारतीय वैज्ञानिक आगे निकल गए हैं. तो आइये जानते हैं नासा और इसरो वैज्ञानिकों को कितनी सैलरी मिलती है.
कब निकलती है वैकेंसी
दरअसल, इसरो में काम करने वाले इंजीनियर और वैज्ञानिकों के पदों के लिए समय-समय वैकेंसी निकाली जाती है. इसके लिए नए कर्मचारियों को अच्छी खासी सैलरी भी दी जाती है. चुनिंदा पदों के लिए 15600 रुपये से लेकर 39100 रुपये तक प्रति माह सैलरी दी जाती है. इसके अलावा विभिन्न भत्ते और लाभ भी दिए जाते हैं.
ISRO साइंटिस्ट के भत्ते और लाभ
जिन उम्मीदवारों का चयन इसरो साइंटिस्ट पद के लिए किया जाता है, उन्हें इसरो में स्थायी कर्मचारी के रूप में पुष्टि होने के बाद भत्ते प्राप्त होते हैं. इसमें मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ते, परिवहन भत्ते, बीमा, नई पेंशन योजना, यात्रा रियायत छोड़ें, सामूहिक बीमा और हाउस बिल्डिंग एडवांस शामिल होते हैं.
इसरो वैज्ञानिक पद और वेतन
प्रतिष्ठित वैज्ञानिक : 75,500 - 80,000 रुपये
उत्कृष्ट वैज्ञानिक : 67,000- 79,000 रुपये
साइंटिस्ट/इंजीनियर- एच एंड जी : 37,400 - 67,000 रुपये
साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसजी : 37,400 - 67,000 रुपये
साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसएफ : 37,400 - 67,000 रुपये
साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसई और एसडी : 15,600 - 39,100 रुपये
वहीं, नासा के वैज्ञानिकों की बात करें तो उन्हें सालाना 72416 डॉलर (57 लाख रुपये ) के आसपास होती है. AmbitionBox के मुताबिक, नासा के वैज्ञानिकों को इसरो के वैज्ञानिकों से करीब पांच गुना ज्यादा वेतन मिलता है.
Watch: चांद पर होगी चंद्रयान-3 की सेफ लैंडिंग ! जानें ज्योतिष शास्त्र में क्या कहती है ग्रहों की चाल