Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
संता- बर्ड फ्लू हो गया था मैम...
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं.
संता- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!


2. पत्नी- हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है?
पति- मेरे एक दोस्त ने मुझे ईंट मार दी.
पत्नी- आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या?
पति- था न, उसकी बीवी का हाथ.
फिर क्या, पत्नी ने भी दो ईंट मार दी उसके सर पर....
अब बेचारा पति अस्पताल में भर्ती है. 


3. टीचर- बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा?
टिंकू- टन-टन की आवाज आएगी...
टीचर- क्यों ?
टिंकू- क्योंकि...सनी लियोनी ने गाया है, ये दुनिया पित्तल दी...ये दुनिया पित्तल दी.


4. पप्पू- मित्रों में ऐसी कौन-सी विशेषता है, जो रिश्तेदारों से भी बढ़कर है..?
पप्पू- मित्र सिर्फ मित्र होते हैं, वे सगे, चचेरे, ममेरे, फुफेरे, मौसेरे और सौतेले नहीं होते हैं. 


5. राजू- सर मुझे कुछ याद नहीं रहता है.
टीचर- अच्छा बताओ कि क्लास में तुम्हारी पिटाई कब हुई थी? 
राजू- सोमवार को.
टीचर- यह कैसे याद रह गया?  
राजू- सर प्रैक्टिकल में नहीं, थ्योरी में प्रॉब्लम है.


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.