Chor Panchak June 2023 Date: हिंदू धर्म में कोई भी मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त में किया जाता है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, हर महीने पांच दिन ऐसे होते हैं जिनमें कई तरह के शुभ और मांगलिक कार्यों की मनाही होती है. इन्हें पंचक कहा जाता है. शास्त्रों में पंचक काल को बेहद अशुभ समय माना जाता है. इसका मनुष्य पर प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में पंचक की गणना बेहद महत्वपूर्ण मानी गयी है. ऐसे में आइये जानते हैं इस महीने पंचक कब से कब तक है? इस दौरान किन कामों को वर्जित माना गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जून 2023 पंचक तारीख व तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि यानी 9 जून को सुबह 06 बजकर 02 मिनट से शुरू हो रहे हैं, जो 13 आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि यानी 13 जून को दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर समाप्त हो रहे हैं. 


क्या होता है पंचक काल? 
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, पांच नक्षत्रों (धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती) के योग को पंचक कहते हैं. इन पांच दिनों के दौरान चंद्रमा धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय चरण और उत्तराभाद्रपद, पूर्वाभाद्रपद, रेवती और शतभिषा नक्षत्र के चारों चरणों में भ्रमण करता है, जिससे पंचक काल शुरू होता है. हर 27 दिन बाद पंचक आते हैं. 


5 तरह के होते हैं पंचक
धर्म-शास्‍त्रों में 5 तरह के पंचक का वर्णन किया गया है- अग्नि पंचक, चोर पंचक, राज पंचक, रोग पंचक और मृत्यु पंचक आदि. इस महीने शुक्रवार को शुरू होने के कारण इसे चोर पंचक कहा जाएगा. इस पंचक के दौरान यात्रा नहीं करनी चाहिए. साथ ही पैसों का लेनदेन और बिजनेस संबंधी कार्य से बचना चाहिए. इससे पैसों का नुकसान हो सकता है. 


पंचक काल ना करें ये काम
पंचक काल में शादी, मुंडन और नामकरण संस्कार नहीं करने चाहिए. हालांकि, गृह प्रवेश, उपनयन संस्कार, भूमि पूजन, रक्षाबंधन और भाई दूज मनाया जा सकता है. इस समय दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करने से बचें. साथ ही घर का निर्माण नहीं करना चाहिए- जैसे छत डालना या चौखट लगवाने जैसा काम. ऐसा करने से नुकसान झेलना पड़ सकता है. 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 


Shani Vakri 2023: सूर्य गोचर के दो दिन बाद शनि चलेंगे उल्टी चाल, धन राजयोग बनने से इन तीन राशियों के आएंगे अच्छे दिन


Surya Gochar 2023: 15 जून को सूर्य बदलेंगे अपनी चाल, मिथुन राशि में गोचर से ये 4 राशियां होंगी मालामाल, फले-फूलेगा कारोबार


WATCH: कोर्ट-कचहरी के चक्कर से हैं परेशान तो करें ये ज्योतीष उपाय, हो जाएगा समाधान