Khesari Lal Yadav Song Tere Mere Darmiyan: खेसारी लाल यादव का इस स्पेशल हिंदी गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खेसारी का गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के साथ ही तहलका मचाने लगता है.
Trending Photos
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song 2021:भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव का नया हिंदी सॉन्ग (Khesari Lal Yadav New Bhojpuri song) "तेरे मेरे दरमियान" ( Tere Mere Darmiyan) रिलीज हो गया है. इस गाने में खेसारी अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. "तेरे मेरे दरमियान" सॉन्ग को स्पीड रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल (Speed Records YouTube Channel) पर आज सुबह में 10 बजे रिलीज किया गया है. इस गाने को खेसरी लाल यादव ने गाया है.
तेरे मेरे दरमियान गाने में इनकी रही यह भुमिका
"तेरे मेरे दरमियान" सॉन्ग की लिरिक्स को अनुपम पांडे ने लिखा है. जबकि संगीत विनय विनायक ने दिया है. दीपेश गोयल के निर्देशन में बना है. यूं तो खेसारी लाल यादव का हर गाना अलग होता है, लेकिन तेरे मेरे दरमियान अब तक का सबसे अलग और नया है. खेसारी लाल यादव का इस स्पेशल भोजपुरी गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खेसारी का गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के साथ ही तहलका मचाने लगता है.
Pawan Singh New Song:"करंट" भोजपुरी सॉन्ग रिलीज, VIDEO में देखें पवन सिंह का अलग अंदाज
अगर बात करें खेसारीलाल यादव के इस नए गाने 'रे मेरे दरमियान' की तो, यह हिंदी गाने का रिमिक्स है. खेसारीलाल यादव ने इस गाने को लेकर कहा कि आप सभी के प्यार को देखते हुए "तेरे मेरे दरमियान" सॉन्ग को कल सुबह 10 बजे स्पीड रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा. ठीक है!
भोजपुरी गाने पर बच्चे ने किया बेहतरीन डांस, यूजर्स बोले- बड़ा होकर बनेगा खेसारी लाल यादव
WATCH LIVE TV