Optical Illusion Picture: इस फोटो में एक जगह इंग्लिश शब्द YOU गलत लिखा हुआ है, जिसे आपको ढूंढना है... याद रहे आपके पास केवल 10 सेकंड का समय है, ताकि यह देखा जा सके आपकी नजरें कितनी पारखी हैं...
Trending Photos
Picture Puzzle: हम रोजाना अपने रीडर्स के लिए ‘खोजो तो जानें’ सीरीज लेकर आते हैं. इसमें आपको तस्वीरों में छिपे जानवरों या किसी ऑब्जेक्ट को ढूंढना होता है. इससे आपके दिमाग की कसरत भी हो जाती है साथ ही मजा भी खूब आता है. इसके अलावा कॉन्सनट्रेशन लेवल बढ़ाने में भी यह बेहद मददगार है. इस सीरीज में हम आपके लिए एक और नई तस्वीर लेकर आए हैं. यह तस्वीर भी आपकी आंखों और दिमाग की खूब कसरत कराएगी. तो पेश है आज की ‘खोजो तो जानें’ की तस्वीर…
क्या ढूंढना है?
इस तस्वीर में एक गलती है, जिसे आपको पकड़नी है. लेकिन ध्यान रहे इसे खोजने के लिए आपके पास ज्यादा वक्त नहीं है, आपको 10 सेकंड में ढूंढ निकालना है, तो फिर शुरू हो जाइये…
ऑप्टिकल इल्यूज़न की और भी मजेदार तस्वीरें पाएं यहां-
खोजो तो जानें: बाज सी तेज नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे इस फोटो में बतख, क्या आप पूरा कर सकते हैं चैलेंज?
खोजो तो जानें: इस फोटो में छिपे हैं तीन खरगोश, ढूंढने में 99 % लोगों का चकराया सिर
हां तो अब बताइए….क्या आपको कोई गलती दिखी?
अगर नहीं, तो जवाब देखें यहां…
अगर आपने 10 सेकंड में गलती ढूंढ निकाली, तो खुद की पीठ थपथपाइये. अगर नहीं खोज पाए तो कोई बात नहीं….निराश ना हों, हम कल फिर एक नई तस्वीर लेकर आएंगे. आप चाहें तो इस तस्वीर को दोस्तों के साथ शेयर कर उनकी भी ब्रेन स्टॉर्मिंग करवा सकते हैं.