नई दिल्ली: आधार कार्ड का महत्व हर एक देशवासी जान गया होगा. इसके न होने पर कई अहम काम रुक जाते हैं और सरकारी सेवाओं के लाभ भी नहीं मिल सकते. ऐसे में इस कार्ड का आपके पास होना बेहद जरूरी है. लेकिन कभी जब आप घर पर ही आधार कार्ड भूल जाएं और काफी दूर निकल आए हों, तो परेशान होने की बात नहीं है. आपको बस फोन में एक काम करना होगा और आधार कार्ड हमेशा आपके पास बना रहेगा. 

 


 

आधार कार्ड की डाउनलोडेड फाइल भी मान्य

अपने फोन पर ही आधार कार्ड डाउनलोड करना एक सही निर्णय है. इससे जरूरत के समय आपको अपना पर्स खंगालना नहीं पड़ेगा, न ही भूलने पर कोई दिक्कत होगी. आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि युनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर UID ने यह बात साफ की है कि डाउनलोडेड आधार कार्ड भी सुरक्षित और हर जगह मान्य है. बिना किसी विरोध के इसे स्वीकार किया जाएगा. इसकी मान्यता आधार कार्ड की असली हार्ड कॉपी के बराबर ही है.

 


 

यूं करें आधार कार्ड डाउनलोड

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.

2. फिर डाउनलोड आधार के ऑप्शन पर जाएं.  

3. रजिस्टर्ड नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए जो OTP आएगा, उसे डालें. 

4. स्क्रीन पर पूछे गए सवालों का जवाब दें. 

5. इसके बाद आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा.

6. यहां से आधार कार्ड डाउनलोड कर लें. 

7. अब आप इसे पासवर्ड से खोल सकते हैं. ध्यान रहे ये पासवर्ड आपके नाम के शुरुआती 4 अल्फाबेट (कैपिटल में) और फिर आपका ईयर ऑफ बर्थ होगा. 

WATCH LIVE TV