सिपाहियों ने इस बात पर बाइक सवार युवकों से कारण पूछा तो उन्होंने बहाने बनाने शुरू कर दिए, लेकिन कोई ढंग का जवाब नहीं दे सके. जवाब न मिलने पर सिपाही उन्हें चौकी इंचार्ज के पास लेकर गए...
Trending Photos
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में पुलिस Weekend Lockdown के दौरान दुकानों और सड़कों पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. इसी बीच, वाराणसी पुलिस ने एक बाइक का चालान काटा, लेकिन इसके पीछे की वजह अजीब थी. यहां पर चेकिंग के दौरान एक सिपाही ने देखा कि बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी. बल्कि उस नंबर प्लेट की जगह बनारसी बोली का एक शब्द लिखा था, जो लोगों की चर्चा का विषय बन गया.
नंबर प्लेट पर नंबर की जगह लिखा था ये शब्द
बाइक पर देसी भाषा में लिखा था 'महालंठ'. इसे देख पुलिस भी हैरान हो गई और बाइक मालिक का 6000 रुपये का चालान कट गया. इस चालान में 5000 नंबर प्लेट न होने की वजह से और 100 रुपये इस शब्द की वजह से लगाए गए हैं.
प्रयागराज और आगरा पुलिस ने रोकी Remdesivir की कालाबाजारी, 40-50 हजार में बेचने की थी तैयारी
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हो रही थी चेकिंग
यह मामला मंडुवाडीह थाना क्षेत्र का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के आदेशानुसार वीकेंड लॉकडाउन पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया था. ऐसे में सिपाही देवानंद और नीतीश कुमार चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच देखा गया कि नंबर प्लेट की जगह बाइक सवार लड़कों ने बनारस की हंसी-मजाक वाली भाषा में एक अजीब सा शब्द लिखवा रखा था. बताया जा रहा है कि वह शब्द अमर्यादित श्रेणी में आता है.
UP Coronavirus Update: सामने आए रिकॉर्ड तोड़ 37238 केस, 196 मौतें
सिपाहियों ने पूछी वजह तो बहाने बनाते रह गए युवक
सिपाहियों ने इस बात पर बाइक सवार युवकों से कारण पूछा तो उन्होंने बहाने बनाने शुरू कर दिए, लेकिन कोई ढंग का जवाब नहीं दे सके. जवाब न मिलने पर सिपाही उन्हें चौकी इंचार्ज के पास लेकर गए. लड़कों ने थाने पहुंचकर बताया कि घर में शादी है और साथ में अमर्यादित शब्द को लेकर माफी मांगी. शादी की बात सुनकर मानवीय पहलू के आधार पर पुलिस ने शब्द हटवाने की हिदायत दी और चालान काटकर उन्हें जाने दिया.
WATCH LIVE TV