रतन टाटा के इस कदम पर सोशल मीडिया उनका दीवाना हो गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पैसा अक्सर अपने साथ रुतबा और माहौल लेकर आता है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनके पास जितनी संपत्ति है, वे उतने ही सरल और सामान्य हैं. एक ऐसा ही उदाहरण उद्योगपति रतन टाटा भी हैं. वह अक्सर चुपचाप ऐसा काम कर जाते हैं, जो लोगों के दिलों को जीत लेता है. एक बार फिर उन्होंने मानवता की मिसाल पेश की है. दरअसल, वह अपने एक पूर्व कर्मचारी से मिलने पहुंच गए, जो लंबे समय से बीमार चल रहा था. अब इस बात की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है.
सोशल मीडिया पर चल रहा 'US vs INDIA', पोस्ट पढ़कर आ जाएगा मजा
क्या है पूरा मामला?
रतन टाटा को अपने ऑफिस स्टाफ से यह पता चला कि उनका एक पूर्व कर्मचारी 2 साल से बीमार है. इसके बाद वह खुद को रोक नहीं पाए. वह पूर्व कर्मचारी से मिलने कार से पुणे पहुंच गए. खास बात है कि टाटा ने अपने इस दौरे को पूरी तरीके से व्यक्तिगत रखा. जब वे कर्मचारी के घर पर पहुंचे, तब उसे भी इस बात का यकीन नहीं हुआ. 83 साल की उम्र में वह बिना किसी सुरक्षा के अपने पूर्व कर्मचारी से मिलने पहुंचे गए.
जब DSP बेटी को इंस्पेक्टर पिता ने किया सेल्यूट, फोटो ने जीता लोगों का दिल
सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ
रतन टाटा के इस कदम पर सोशल मीडिया उनका दीवाना हो गया है. लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. कोई लीजेंड बता रहा है, तो कोई उन्होंने मानवता की मिसाल का दर्जा दे रहा है. पढ़िए लोगों के रिएक्शन-
Legends Never Die
Ratan Tata travels to Pune to visit unwell ex-employee, netizens shower praiseInspiration All time #RatanTata
When God gives you, Just Forward it pic.twitter.com/IVtSUATGYF— CHANDRA GANGANI (@ichandragangani) January 6, 2021
Ratan Tata makes a visit to friends society in Pune to meet his Ex Employee all the way from Mumbai who is ailing for last 2 years. What a gesture n last mile connect !
Humility personified. So much respect sir!
Source - Yogesh Desai , Primaverse pic.twitter.com/oxNifJ4KBQ
— Gurmeet Chadha (@connectgurmeet) January 4, 2021
Ratan Tata makes a visit to friends society in Pune to meet his Ex Employee all the way from Mumbai who is ailing for last 2 years. What a gesture n last mile connect !
Humility personified. So much respect sir!
Source - Yogesh Desai , Primaverse pic.twitter.com/oxNifJ4KBQ
— Gurmeet Chadha (@connectgurmeet) January 4, 2021
Ratan Tata, 83, visited PUNE to meet his Ex Employee, who is ailing past 2 years
There's a lot to learn by everyone that MONEY is not EVERYTHING
All that matters is to be a great human being
A big SALUTE to this living legend
This RATAN truly deserves a BHARAT RATNA#tata pic.twitter.com/hc6cJZMP7R
— Subba Rao (@yessirtns) January 6, 2021
कोरोना काल में दिखा चुके हैं मानवता
आपको बता दें कि जिस वक्त कोरोना महामारी के चलते लोगों की नौकरियों और रोजगार पर संकट के बादल मंडरा रहे थे, रतन टाटा ने घोषणा की कि उनकी कंपनियों में किसी भी तरह की छंटनी नहीं होगी. तब उनके इस कदम की खूब तारीफ हुई थी.
WATCH LIVE TV