UP Budget 2023 Live : किसानों और कारीगरों के लिए बीमा योजना, 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलेगा
UP Budget 2023 Live Blog: प्रदेश की योगी सरकार-2 बुधवार को विधानमंडल में अपना दूसरा आम बजट पेश किया. इसका आकार 6.90 लाख करोड़ रुपये का था. इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए बड़ी घोषणाएं हैं. बजट में एक्सप्रेस-वे विस्तार, एयरपोर्ट, कृषि, शिक्षा, युवा व रोजगार पर भी ध्यान दिया गया है.
UP Budget 2023 Live : उत्तर प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट बुधवार को पेश किया गया. लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गईं. प्रदेश में किसानों को ध्यान में रखकर बीमा योजना पेश की गई. केंद्र सरकार ने आम बजट 2023-24 में आम लोगों और मिडिल क्लास पर फोकस किया था. आयकर की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपये की गई.
नवीनतम अद्यतन
UP Budget 2023 : मजदूरों कामगारों के लिए बजटीय सहायता
असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत 100 करोड़रुपये से की गई है.असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के लिए 12 करोड़ आवंटित किए गए हैं.
UP Budget 2023 फिल्म सिटी, रैपिड रेल पर बड़ा ऐलान
UP Budget 2023: पुलिसकर्मियों के आवास के लिए 1 हजार करोड़ का बजट
पुलिस विभाग के अफसरों और कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए वित्त वर्ष 2023-2024 में 1000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने कानून-व्यवस्था बेहतर होने के साथ अपराध में कमी को लेकर अपनी पीठ भी थपथपाई.
UP Budget 2023 : गंगा एक्सप्रेसवे के साथ नए राजमार्गों को बजट
उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट में गंगा एक्सप्रेसवे के साथ नए हाईवे और एक्सप्रेसवे को बड़ा बजट दिया है. धर्मस्थलों से जुड़े मार्गों के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. फिल्मसिटी के लिए 10 हजार करोड़ रुपये और दिल्ली गाजियाबाद मेरठ के लिए रैपिड रेल परियोजना को आगे बढ़ाया जा रहा है.
UP Budget 2023 Road Transport : ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के लिए बड़ा बजट
ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के लिए 1575 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. राजमार्गों के लिए 2588 और धर्मार्थ मार्गों के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के लिए भी 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा आवंटित किए गए हैं.
UP Budget 2023 : योगी बोले-किसानों के लिए कृषक दुर्घटना बीमा योजना का विस्तार
योगी ने कहा कि किसानों को आने वाले समय में बिजली पर 100 फीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी. शहरों में 20 घंटे तक बिजली आपूर्ति औऱ ग्रामीण क्षेत्र में 17 घंटे बिजली दी जा रही है.मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के लिए 12 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
UP Budget 2023 : श्री अन्न योजना को प्रोत्साहन देगी सरकार
योगी आदित्यनाथ सरकार ने मोटे अनाज के लिए 55 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे श्री अन्न योजना नाम से इसे प्रोत्साहन दिया था. अब इसके उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा.
UP Budget 2023 Education : स्मार्ट स्कूलों के लिए 1000 करोड़ रुपये
स्मार्ट स्कूलों के लिए 1000 करोड़ रुपये
डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 300 करोड़
संस्कृत विद्यालयों के लिए 100 करोड़
छात्रवृत्ति के लिए 10 करोड़
समग्र शिक्षा अभियान के लिए 20,255 करोड़
मुरादाबाद देवीपाटन विश्वविद्यालय का ऐलानUP Budget 2023: किसान पेंशन योजना के लिए 7248 करोड़ रुपये का ऐलान
UP Budget 2023 Update: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करते हुए किसानों और युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया. वित्त मंत्री ने सदन में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में किसान पेंशन योजना के लिए 7248 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है.
UP Budget 2023 : यूपी बजट में मेट्रो को बड़ा बजट
आगरा मेट्रो के लिए 465 करोड़ कानपुर मेट्रो के लिए 585 करोड़ वाराणसी औऱ गोरखपुर मेट्रो के लिए भी 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. एयरपोर्ट से जुड़ी परियोजनाओं पर फोकस रखा गया है.
UP Budget 2023 : शहरों में 20 घंटे तक बिजली आपूर्ति
ग्रामीण क्षेत्र में 17 घंटे बिजली और शहरी इलाकों में 20 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रहीहै. मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के लिए 12 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
UP Budget 2023 : यूपी में युवा अधिवक्ताओं के लिए मदद
युवा अधिवक्ताओं के लिए किताब एवं पत्रिका क्रय करने हेतु 3 करोड़ आर्थिक मदद. 10 करोड़ रुपये युवा अधिवक्ताओं के लिये कॉपर्स फंड.
UP Budget 2023 : गन्ना किसानों को दोगुना भुगतान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2022-2023 में अब तक 51,639 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि किसानों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की गई है. उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यह जानकारी दी.
UP Budget Expressway : एक्सप्रेसवे के लिए बड़ी सौगात
गंगा एक्सप्रेसवे के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो चुका है. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और झांसी एक्सप्रेसवे के लिए 550 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजटीय प्रावधान किया गया है.
UP Budget 2023 : महिलाओं को बड़ी सौगात यूपी के बजट में मिली
3 महिला पीएसी बटालियन का गठन किया गया है. बेसहारा महिलाओं के लिए 4032 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. विवाह योजना के लिए 150 करोड़ रुपये होंगे.
UP Budget 2023 : सरकार ने बेरोजगारी दर घटने का दावा किया
UP Budget 2023 : सीएम योगी और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट लेकर पहुंचे विधानसभा
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट बस कुछ देर में पेश होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा पहुंच गए हैं. सुबह 11 बजे यूपी विधानसभा में बजट भाषण प्रारंभ होगा.
UP Budget 2023 : यूपी बजट में वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में प्रदेश को एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की ओर बड़ा कदम उठा सकती है. योगी आदित्यनाथ सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा भी कर सकती है.
UP Budget 2023 : सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट पर बजट में फोकस
उत्तर प्रदेश सरकार बजट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट पर ज्यादा फोकस दिख सकता है. इसमें फ्री लैपटॉप स्कीम यानी फ्री टैबलेट योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि शामिल हैं.
UP Budget 2023 Live: 11 बजे पेश होगा सदन में बजट
योगी कैबिनेट में बजट की मंजूरी मिल गई है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में 11 बजे पेश करेंगे बजटUP Budget 2023 Live:मजबूत होगा चिकित्सा शिक्षा का ढांचा
प्रदेश को चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार प्रदेश में नए नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स संचालित करने वाले कालेज खोलना चाहती है. बजट में इसके लिए भी भरपूर धनराशि की व्यवस्था की जा सकती है.
- UP Budget 2023 Live:कैबिनेट बैठक में बजट को मिली मंजूरीकैबिनेट बैठक खत्म 2023 24 के बजट के साथ कई प्रस्ताव पर मुहर. थोड़ी देर में मुख्यमंत्री वित्त मंत्री के साथ पहुंचेंगे विधानसभा के पोर्टिको पर जहां फोटो सेशन होगा
UP Budget 2023 Live:कैबिनेट बैठक में बजट को मिली मंजूरी
कैबिनेट बैठक में बजट को मिली मंजूरी, 11 बजे विधान सभा में बजट प्रस्तुत करें वित्त मंत्री- UP Budget 2023 Live: बजट ब्रेकिंग कैबिनेट की बैठक में वित्तिय वर्ष 2023-2024 के प्रस्ताव को मंजूरी मिलीबजट ब्रेकिंग कैबिनेट की बैठक में वित्तिय वर्ष 2023-2024 के प्रस्ताव को मंजूरी मिली
UP Budget 2023 Live:शुरू हो सकती है मुख्यमंत्री शिक्षुता योजना
बजट में युवाओं के लिए कई घोषणाएं हो सकती हैं. युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ाने के उद्देश्य से डिप्लोमा और स्नातक डिग्रीधारकों के लिए मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना का एलान हो सकता है. इसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की जा सकती है.UP Budget 2023 Live:पीएम श्रीयोजना भी यूपी में जोर-शोर से लागू होगी
अगले वित्त वर्ष में पीएम श्रीयोजना भी यूपी में जोर-शोर से लागू होगी. इसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपये दिए जाने की उम्मीद है.
UP Budget 2023 Live: झांसी और चित्रकूट को जोड़ने के लिए बजट प्रावधान
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से झांसी और चित्रकूट को जोड़ने के लिए बजट प्रावधान हो सकता है. इसी तरह से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़े लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की गाड़ी भी इस बजट से रफ्तार पकड़ेगी.UP Budget 2023 Live: यूपी बजट में हाईवे एक्सप्रेसवे को बड़े तोहफे का ऐलान संभव
बजट से एक्सप्रेसवे, लिंक रोड और गांव कस्बों में सड़क मार्गों के निर्माण को रफ्तार मिलेगी.बलिया लिंक एक्सप्रेसवे के लिए बजट में विशेष प्रावधान होगा.बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि ये बजट चहुमुंखी विकास वाला बजट होगा.UP Budget 2023 Live: बजट से पहले सीएम योगी ने किया ट्वीट
उन्होंने लिखा आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा 'नए उत्तर प्रदेश' का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा।
UP Budget 2023 Live: चुनावी समीकरण साधने का होगा प्रयास
योगी सरकार बजट के जरिए चुनावी समीकरण को साधने की कोशिश की जाएगी. पार्टी की ओर से मिशन 80 तैयार किया गया है. बजट 2023 में इसकी नींव देखने को मिल सकती है.पिछले बजट में 39 हजार करोड़ से अधिक का बजट आवंटन नई योजनाओं के लिए किया गया था। इस बार आकार बड़ा होगा.UP Budget 2023 Live: चुनावी समीकरण साधने का होगा प्रयास
सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से चुनावी समीकरण को साधने के लिए कई बड़ी घोषणा हो सकती है. बजट सत्र की शुरुआत के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि यह बजट प्रदेश की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा. इसके बाद से माना जा रहा है कि यूपी बजट 2023 के फोकस में लोकसभा चुनाव 2024 होगा.
UP Budget 2023 Live: योगी सरकार का 2.0 का बजट
योगी सरकार आज सदन में बजट पेश करेगी. गन्ना भुगतान को लेकर भी हो सकते हैं बड़े बजट
UP Budget 2023 Live: योगी सरकार का 2.0 का बजट
योगेंद्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में नए विश्वविद्यालयों को लेकर बजट आएगा. इसके साथ-साथ विश्वविद्यालयों में डिस्टल प्रणाली को लेकर बजट आएगा. उच्च शिक्षा में कैसे आधुरिकरण हो इसको लेकर बजट में प्रावधान किया जाएगा.UP Budget 2023 Live: योगी सरकार का 2.0 का बजट आज होगा पेश
गन्ना भुगतान को लेकर भी हो सकते हैं बड़े बजटUP Budget 2023 Live: योगी सरकार का 2.0 का बजट
एक्सप्रेस-वे के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलानUP Budget 2023 Live: योगी सरकार का 2.0 का बजट
7 लाख करोड़ का हो सकता है बजटUP Budget 2023 Live: योगी सरकार का 2.0 का बजट
जिलों में खेलो इंडिया की स्थापना के लिए बजटUP Budget 2023 Live: योगी सरकार का 2.0 का बजट
इस बार बजट में फ्री टेबलेट बांटने के लिए भारी भरकम बजट
UP Budget 2023 Live Blog: यूपी बजट में हाईवे एक्सप्रेसवे को बड़े तोहफे का ऐलान संभव
बजट से एक्सप्रेसवे, लिंक रोड और गांव कस्बों में सड़क मार्गों के निर्माण को रफ्तार मिलेगी.बलिया लिंक एक्सप्रेसवे के लिए बजट में विशेष प्रावधान होगा.बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि ये बजट चहुमुंखी विकास वाला बजट होगा.UP Budget 2023 Live Blog:कैसा हो सकता है यूपी का बजट?
यूपी बजट 2023 में किसान, शिक्षा, युवा रोजगार पर फोकस
UP Budget 2023 Live Blog:कैसा हो सकता है यूपी का बजट?
यूपी बजट 2023 में युवाओं और किसानों पर विशेष फोकस होगा. गन्ना किसानों को लेकर बजट में बड़ी घोषणा हो सकती है.
UP Budget 2023 Live Blog:कैसा हो सकता है यूपी का बजट?
बजट में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट निर्माण की रफ्तार तेज करने के लिए भी आवश्यक राशि की व्यवस्था होगी
पेंशन, राशन और दिव्यांग सशक्तीकरण से संबंधित लाभार्थीपरक योजनाओं के लिए भी विशेष बजट प्रावधान किए जाने की बात कही जा रही हैUP Budget 2023 Live Blog:कैसा हो सकता है यूपी का बजट?
किसानों के लिए सब्सिडी अनुदान बढ़ाने, सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि आदि मद भी बजट के अहम हिस्से होंगे
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से झांसी और चित्रकूट को जोड़ने के लिए बजट प्रावधान हो सकता हैUP Budget 2023 Live Blog:कैसा हो सकता है यूपी का बजट?
किसानों के लिए सब्सिडी अनुदान बढ़ाने, सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि आदि मद भी बजट के अहम हिस्से होंगे
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से झांसी और चित्रकूट को जोड़ने के लिए बजट प्रावधान हो सकता हैUP Budget 2023 Live Blog:कैसा हो सकता है यूपी का बजट?
इसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपये दिए जाने की उम्मीद है
टाटा के सहयोग से चलने वाली आईटीआई उच्चीकरण योजना के भी बजट में प्रमुखता से स्थान पाने की संभानना है
इस मद में सरकार 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान कर सकती है
पुलिस सुधार, नई सड़कों व पुलों का जाल बिछाने और अंतर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सुविधाएं व चौकसी बढ़ाने के लिए भी घोषणा हो सकती हैUP Budget 2023 Live Blog:कैसा हो सकता है यूपी का बजट?
प्रदेश सरकार ने निजी स्कूलों में दो बहनों के पढ़ने पर एक की फीस की प्रतिपूर्ति की घोषणा की है
इसके लिए बजट में प्रावधान तय माना जा रहा है
हर मंडल में एक राज्य विश्वविद्यालय खोले जाने का लक्ष्य पूरा करने की झलक भी बजट में रहेगी
इस लिहाज से मिर्जापुर, मुरादाबाद और देवीपाटन मंडल के लिए विशेष घोषणा हो सकती है
अगले वित्त वर्ष में पीएम श्रीयोजना भी यूपी में जोर-शोर से लागू होगीUP Budget 2023 Live Blog: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने की पूजा
यूपी का बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने की पूजा
UP Budget 2023 Live Blog: यूपी में आज पेश होगा 7 लाख करोड़ का बजट,वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे बजट, किसान, शिक्षा, युवा और रोजगार पर फोकस की उम्मीद
प्रदेश की योगी सरकार-2 बुधवार को विधानमंडल में अपना दूसरा आम बजट प्रस्तुत करेगी. इसका आकार सात लाख करोड़ रुपये के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है. इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं.बजट में एक्सप्रेस-वे विस्तार, एयरपोर्ट, कृषि, शिक्षा, युवा व रोजगार पर अधिक केंद्रित रहने की उम्मीद है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष प्रावधान होंगे।
-
UP Budget 2023 Live Blog: युवाओं के लिए इन योजनाओं की घोषणा
वहीं, युवाओं को भी साधने की कोशिश रहेगी. ऐसे में सरकार निशुल्क टैबलेट/लैपटॉप वितरण, नई स्टार्टअप नीति के तहत नवाचार को बढ़ावा देना, वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण, मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का निर्माण, जिलों में खेलो इंडिया सेंटर्स की स्थापना कराना आदि शामिल है.UP Budget 2023 Live Blog: धार्मिक स्थलों को लेकर भी योजनाएं
इसके अलावा प्रदेश के धार्मिक स्थल जैसे अयोध्या, मथुरा, प्रयागराज और वाराणसी के लिए भी खास योजनाएं दिखेंगी. कुल मिलाकर केंद्रीय बजट के सर्वस्पर्शी, समावेशी और हर क्षेत्र के विकास का तानाबना यूपी के बजट में देखने को मिल सकता है.- UP Budget 2023 Live Blog: योगी कैबिनेट की बैठकलखनऊ यूपी की कैबिनेट बैठक आज इसमें वित्तीय वर्ष 2023 2024 के बजट का विनियोग विधेयक के मसौदे को मंजूरी दिलाई जाएगी कैबिनेट में सीएजी रिपोर्ट के अलावा कुछ विधेयकों के मसौदे को भी मंजूरी दी जाएगी विधानसभा में बजट के अलावा सीएजी रिपोर्ट भी पेश होगी.
UP Budget 2023 Live Blog: योगी कैबिनेट की बैठक
बजट से पहले सीएम आवास पर योगी कैबिनेट की बैठकUP Budget 2023 Live Blog: केंद्रीय बजट की झलक दिखेगी
योगी सरकार के इस बजट में केंद्रीय बजट की झलक भी दिखाई देगी. मुख्यमंत्री आवास योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर, खासकर औद्योगिक क्षेत्रों और सड़कों का निर्माण, एक्सप्रेसवे, युवाओं से जुड़ी योजनाओं खासकर रोजगार व अप्रेंटिसशिप योजना, बिजली, स्वास्थ्य, पर्यटन स्थलों का विकास, महिला सुरक्षा, किसान, गांव-गरीब पर खास ध्यान देने की उम्मीद है.UP Budget 2023 Live Blog: लोकसभा चुनाव पर भी फोकस
योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अपना 7वां बजट बुधवार को पेश करेंगे. इस बार सरकार दो बड़े लक्ष्यों को भेदने की कोशिश करेगी. इसमें पहला अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखेगी. इसके अलावा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर करने की तरफ ले जाने पर भी फोकस रहेगा.UP Budget 2023 Live Blog: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुधवार यानी 22 फरवरी को विधानसभा में अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेगी. करीब 7 लाख करोड़ के भारी-भरकम बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, विकास, युवा व रोजगार, महिलाएं और किसानों पर ज्यादा ध्यान रहने की उम्मीद की जा रही है.