लखनऊ-गोरखपुर का सफर फिर से होगा आसान, अब 1 घंटे में पहुंचा देंगे विमान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand867352

लखनऊ-गोरखपुर का सफर फिर से होगा आसान, अब 1 घंटे में पहुंचा देंगे विमान

बता दें, लखनऊ से जयपुर, श्रीनगर के विमान भी जल्द ही शुरू किए जाएंगे.

लखनऊ-गोरखपुर का सफर फिर से होगा आसान, अब 1 घंटे में पहुंचा देंगे विमान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दौरान राज्य में फ्लाइट्स बंद कर दी गई थीं. लेकिन अब फिर आप राजधानी लखनऊ से गोरखपुर के लिए हवाई यात्रा कर सकते हैं. 

राहत की खबर यह है कि लखनऊ और गोरखपुर के बीच जल्द ही हवाई सेवा शुरू होने वाली है. जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया (Air India) के विमान 28 मार्च से शुरू हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: क्यों गर्भवती महिलाओं और नई मां के लिए संजीवनी है मोदी सरकार की Matri Vandana Yojana

विमान 9I9810 रोज दोपहर 3.30 (15:30) बजे लखनऊ से उड़ान भरेगी और शाम 4.30 (16:30) बजे यात्रियों को गोरखपुर पहुंचा देगी. वापसी में फ्लाइट 9I809 गोरखपुर से दोपहर 2.00 (14:00) बजे यात्रियों को लेकर उड़ेगी और दोपहर 3.00 (15:00) बजे अमौसी एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh Airport) पहुंचेगी. इसका टिकट फेयर 1901 रुपये बताया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: क्या जानते हैं Aloe vera के अमेजिंग फायदे, गिनते-गिनते थक जाएंगे

बता दें, लखनऊ से जयपुर, श्रीनगर के विमान भी जल्द ही शुरू किए जाएंगे.

जान लें ट्रेन का किराया भी
लखनऊ से गोरखपुर का सफर अगर आप ट्रेन से करना चाहते हैं, तो हम आपको टिकट फेयर और समय बता देते हैं-
स्लीपर क्लास में सफर करने के लिए आपको करीब 225 रुपये खर्च करने होंगे 
3AC में सफर करना चाहते हैं, तो टिकट 555 रुपये लगेगा
2AC का टिकट फेयर लगभग 760 रुपये होगा
वहीं, 1AC के लिए आपको 1255 रुपये के करीब खर्च करने होंगे

ये भी देखें: बिल्ली को इतना पसंद आया दूध कि बोतल पकड़ कर ही लटक गई, आप भी देखें Funny Video

ट्रेन आपको 4 घंटे 45 मिनट से 5 घंटे के बीच में डेस्टिनेशन तक पहुंचा सकती है. 

WATCH LIVE TV

Trending news