यहां आसान स्टेप्स में जानें कैसे करना है हाऊस टैक्स भुगतान...
Trending Photos
लखनऊ: यूपी के लखनऊ में हाउस टैक्स पेयर्स को नगर निगम एक बड़ी सहूलियत दे रहा है. लखनऊ नगर निगम ने बीते मंगलवार लोगों से कहा है कि वह अपना टैक्स ऑनलाइन माध्यम से भी जमा कर सकते हैं. दरअसल, बताया जा रहा है कि लखनऊ में करीब 45- करोड़ रुपये का टैक्स अभी जमा नहीं हुआ है. लोग घर से निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं. ऐसे में ये रकन निकालने के लिए निगम से ऑनलाइन टैक्स भरने की बात रखी है. इसके लिए लगभग 3.86 लाख के फोन पर मैसेज भेजा गया है.
500mg की दवा को बीच से तोड़ दें तो वह 250mg की रह जाती है? जानें क्या है सच्चाई
लखनऊ में हैं 5.69 टैक्स पेयर्स
जानकारी के मुताबिक, टैक्स पेयर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से, या फिर नेट बैंकिंग औप UPI से भी बिल जमा कर सकते हैं. यह सुविधा 24X7 उपलब्ध है. बताया जा रहा है कि शहर में लगभग 5.69 लाख लोग हैं जो टैक्स भरते हैं. इसमें 63 हजार लोग ऐसे हैं जो ऑनलाइन टैक्स भर चुके हैं. बाकियों के लिए बता दें कि बिल कैसे पे करना है. यहां जानें पूरा प्रोसेस...
ज्यादातर लोग नहीं जानते कैलकुलेटर में m+, m-, mr और mc का मतलब, क्या आपको पता है?
यहां जानें कैसे करना है टैक्स भुगतान
STEP 1: सबसे पहले आप लखनऊ नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट lmc.up.nic.in पर जाएं.
STEP 2: स्क्रीन पर आपको गृहकर विभाग का सेक्शन दिखेगा. यहां पर pay your house tax online लिखा होगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा. अगर आप पहली बार टैक्स जमा कर रहे हैं तो अपने घर को रजिस्टर कराना होगा. इसके लिए Click here to Register your house पर जाएं.
STEP 3: अब आप मोबाइल नं. और हाऊस आई.डी. एंटर करें. अगर आपको नहीं पता कि हाऊस आई.डी. क्या है तो पुराने बिल पर देख सकते हैं. दूसरा रास्ता यह है कि भवन स्वामी का नाम भरकर हाऊस आई.डी. सर्च कर लें.
लखनऊ में ऑक्सीजन-दवा, दाह संस्कार या मरीज की देखभाल में मदद के लिए फोन में सेव कर लें ये नंबर
STEP 4: इसके बाद जब आप सब कुछ सबमिट कर देंगे तो आपके फोन नंबर पर एक मैसेज आएगा. इसमें यूजर आई.डी और पासवर्ड होगा.
STEP 5: SMS पर दी गई आईडी से लॉग-इन करें और दिए गए नियमों के अनुसार नया पासवर्ड बना लें.
STEP 6: एक बार लॉग-इन कर लें फिर इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से टैक्स भर लें.
WATCH LIVE TV