Lucknow University ने UG और PG के 10 सबजेक्ट के रिजल्ट किए घोषित, ऐसे करें चेक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand907442

Lucknow University ने UG और PG के 10 सबजेक्ट के रिजल्ट किए घोषित, ऐसे करें चेक

लखनऊ विश्वविद्यालय के एग्जाम कंट्रोलर ने जानकारी दी है कि इससे पहले बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री के 115 सबजेक्ट्स के रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं. बाकी रिजल्ट जल्द जारी किए जाएंगे...

Lucknow University ने UG और PG के 10 सबजेक्ट के रिजल्ट किए घोषित, ऐसे करें चेक

लखनऊ: Lucknow University ने बीती मंगलवार शाम को ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन-सेमेस्टर एग्जाम में 10 सबजेक्ट्स के रिजल्ट्स घोषित कर दिए हैं. इन सबजेक्ट्स में 1055 स्टूडेंट्स के रिजल्ट जारी हुए, जिनमें से 614 पास हुए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिज्लट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर देख सकते हैं. 

जानते हैं सरकारी कामों में तहसीलदार, लेखपाल और कोतवाल का क्या होता है रोल? जानें यहां

बाकी परिणाम भी जल्द होंगे घोषित
लखनऊ विश्वविद्यालय के एग्जाम कंट्रोलर ने मीडिया को जानकारी दी है कि इससे पहले बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री के 115 सबजेक्ट्स के रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं. जल्द ही बाकी परिणाम भी वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. 

ज्यादातर लोग नहीं जानते कैलकुलेटर में m+, m-, mr और mc का मतलब, क्या आपको पता है?

इन सबजेक्ट्स के रिजल्ट घोषित 
आपको बता दे, इन विषयों के परिणाम हाल ही में घोषित किए गए हैं.
बीए ऑनर्स (हिन्दी) थर्ड सेमेस्टर, 
बीबीए (आइबी) फर्स्ट सेमेस्टर, 
बीबीए (टूरिज्म) फर्स्ट सेमेस्टर, 
एमबीए (पांच वर्षीय) फर्स्ट सेमेस्टर, 
एमए (समाजशास्त्र) थर्ड सेमेस्टर, 
एमए (ह्यूमन कॉन्सिसनेस एंड यौगिक साइंस) थर्ड सेमेस्टर, 
एमए (जैविक सांख्यिकी) थर्ड सेमेस्टर, 
एमए (सांख्यिकी), 
एमए (क्रिमिनोलॉजी क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन) थर्ड ईयर, 
एमए (अर्थशास्त्र)

WATCH LIVE TV

Trending news