Lucknow University Admission 2023: लखनऊ विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन (UG Course) और स्नातक प्रोफेशनल (UP Professeional Courses) पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. पहले आवेदन के लिए 22 जून की अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी. हालांकि, स्टूडेंट्स अब प्रवेश के लिए 4 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. LU में ग्रेजुएशन के 12 कोर्स में चार हजार से ज्यादा सीटें हैं, जिन पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में आवेदन की लास्ट डेट 30 जून 
इससे पहले भी यूनिवर्सिटी तीन बार अंतिम तिथि बढ़ा चुकी है. इसके संबंध में LU ने नोटिस भी जारी की है. परास्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तथि 30 जून है. ऐसे में अभ्यर्थियों के पास एक हफ्ते का समय है. इच्छुक अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. 


शेड्यूल में भी होगा बदलाव
विश्वविद्यालय एंट्रेस एग्जाम के शेड्यूल में भी बदलाव करेगा. इसके लिए जल्द ही एग्जाम डेट का ऐलान कर दिया जाएगा. प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने 22 जुलाई को एक पत्र जारी कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया, "दिनांक 30 जून से 6 जुलाई के बीच होने वाली प्रस्तावित स्नातक (UGET) प्रवेश परीक्षा को अगली तिथि की घोषणा तक स्थागित कर दिया गया है. शीघ्र ही प्रवेश परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रवेश पत्र निर्गत करने की तिथि की भी घोषणा कर दी जायेगी."


नोटिस पढ़ने के लिए क्लिक करें


फॉर्म भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 
लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर (LURN)
वैध ईमेल आईडी
आधार नं.
मोबाइल नंबर (फॉर्म भरते समय आवेदक के पास मोबाइल नंबर होना चाहिए). 
लॉगिन क्रेडनल्स (पंजीकरण संख्या और पासवर्ड) इस मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे, 
स्कैन्ड फोटो और सिग्नेचर अधिकतम 50 KB की. 


पूरी डिटेल जानने के लिए क्लिक करें यहां- CLICK HERE


फॉर्म भरने से पहले पढ़ें गाइडलाइन 


आवेदन शुल्क 


कार्यक्रम  सामान्य एवं ओबीसी  एससी/एसटी/पीएच
यूजी 800.00 रुपये 400.00 रुपये
यूजी प्रोफेशनल  (बीबीए और बीसीए)  1000.00 रुपये 500.00 रुपये

केजीएमयू में 1276 स्‍टाफ नर्सों की भर्ती को मंजूरी, जानें कहां और कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, देखें पूरी डिटेल्‍स


JEECUP 2023: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए आवेदन में 27 जून तक करें सुधार, जानिए कब होगी परीक्षा?


WATCH: मार्केट में आया Pink WhatsApp Scam,जानें ये कैसे बनाता है शिकार