घर बैठे केवल 10 मिनट में बनवा सकते हैं PAN Card, है एकदम फ्री और आसान
आपका पैन कार्ड अब चुटकियों में बन सकता है. इसके लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत नहीं है. जानें क्या है प्रोसेस...
ये भी देखें: VIDEO: कचरा हम फैलाते हैं, सफाई करता है ये बेचारा कौवानई दिल्ली: PAN Card अब हमारे जीवन का जरूरी आधार बन गया है. पैन यानि Permanent Account Number देश के जरूरी दस्तावेजों में से एक है. बैंकिग से लेकर बिजनेस तक, नौकरी से लेकर हर फाइनेंशियल काम तक के लिए पैन बेहद महत्वपूर्ण है. इसके बिना अब काम चलने वाला नहीं है. इसलिए जरूरी है कि हर देशवासी के पास पैन कार्ड हो. अगर आप यह सोचते हैं कि इसे बनवाने के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ेंगे, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. दरअसल, आप सिर्फ 10 मिनट में घर बैठे ही पैन कार्ड बनवा सकते हैं और वह भी एकदम फ्री. यहां जानें कैसे...
ये भी पढ़ें: आपके PAN Card के हर नंबर और अल्फाबेट में छिपी हैं आपसे जुड़ी जानकारी, जानें इनका मतलब
ये भी देखें: VIDEO: कचरा हम फैलाते हैं, सफाई करता है ये बेचारा कौवा
कैसे बनेगा इंस्टेंट पैन कार्ड (How to Make PAN Card)
आप घर के सोफा या बिस्तर पर आराम से बैठकर भी महज 10 मिनट में पैन कार्ड बनवा सकते हैं. इसे Instant PAN Card या E-Pan कहा जाता है. आपको बता दें, ई-पैन कार्ड की हार्ड कॉपी को भी असली पैन कार्ड जैसी मान्यता मिलती है. खास बात यह है कि इसे बनवाने के लिए आपकी जेब से कोई खर्च नहीं होगा. जैसे ही आप पैन के लिए पूरा प्रोसेस कंप्लीट करेंगे, आपको 10 मिनट में सॉफ्ट कॉपी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: आने वाली है PM Kisan Samman Nidhi की इस साल की आखिरी किस्त, जानें कहां करें चेक
ये भी देखें: Viral Video: बगुला दिखा रहा था होशियारी, बाज ने दिखाई ऐसी चालाकी कि मरते-मरते बचा
पैन बनवाने के लिए कौन से दस्तावेज हैं जरूरी? (What is Required for Making PAN Card)
आपका पैन कार्ड अब चुटकियों में बन सकता है. इसके लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत नहीं है. बस ध्यान रखना होगा कि आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए. बिना आधार नंबर के आप इस प्रोसेस को पूरा नहीं कर सकते. वैसे भी ऑफलाइन पैन अप्लाई करने के लिए भी आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है.
ये भी पढ़ें: काम की खबर! बहुत फायदेमंद है आपका Aadhar card, बड़े आराम से हो जाएंगे ये काम
ये भी देखें: Viral Video: 85 साल की दादी ने दिखाए ऐसे Stunts, अच्छे-अच्छे युवा रह जाएंगे दंग
इन चीजों पर ध्यान देना है जरूरी
पैन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास-
1. आधार होना जरूरी है
2. आपके आधार कार्ड से मौजूदा मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
3. आधार नंबर किसी भी दूसरे पैन कार्ड से लिंक नहीं होना चाहिए
ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है आपका Aadhar Card असली है या नकली? फ्रॉड से बचें और ऐसे करें पता
ये भी देखें: Panchayat Chunav में जीत पाने के लिए उम्मीदवार ने बार बालाओं से लगवाए ठुमके, Video Viral
कैसे करें आवेदन (How to Apply for PAN Card)
इसके लिए सबसे पहले आप-
1. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in विजिट करें
2. स्क्रीन पर होम पेज खुल कर आएगा, जहां से आपको quick link में जाना होगा
3. इसके बाद दूसरे नंबर पर Instant PAN Through Aadhar का ऑप्शन आएगा, उसे चुनें
4. एक नया पेज खुलेगा. वहां पर Get New PAN Card पर क्लिक करें
5. इसके बाद बॉक्स में आधार कार्ड नंबर एंटर करें. फिर कंफर्म कर सबमिट करें
6. जैसे ही आप इसे सबमिट करेंगे, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
7. OTP डाल कर उसे सबमिट करें
डिटेल वेरिफाई करने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपको 10 मिनट में ही ई-पैन की सॉफ्ट कॉपी दे देगा
ये भी पढ़ें: PM Jeevan Jyoti Bima Yojna: आपके बाद भी परिवार की सुरक्षा की होगी गारंटी, जानें कैसे
हार्ड कॉपी के लिए खर्च करने होंगे महज 50 रुपये
प्रोसेस पूरा होने के बाद आपके ई-मेल पर आपके पैन कार्ड की कॉपी आ जाएगी. इसके बाद check status/Download PAN पर क्लिक आप इसका PDF Copy डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप ई-पैन की हार्ड कॉपी रखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको थोड़ी सी फीस देनी होगी. केवल 50 रुपये का खर्चा और आपको पैन कार्ड की हार्ड कॉपी मिल जाएगी.
WATCH LIVE TV