शख्स ने अपने खून से लिखा जेपी नड्डा को खत, "योगी जी को CM पद से हटाया तो दे दूंगा जान"
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand912185

शख्स ने अपने खून से लिखा जेपी नड्डा को खत, "योगी जी को CM पद से हटाया तो दे दूंगा जान"

"अगर योगी जी को सीएम पद से हटाया जाता है तो मैं विधान सभा लखनऊ के सामने आत्मदाह कर लूंगा और इसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश स्तर के कुछ भाजपा नेताओं की होगी."

खत में लिखी आत्मदाह की बात.

पवन सेंगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में राज्य का खासा विकास हुआ है. ऐसे में कई प्रदेशवासी ने उनके काम से बेहद खुश हैं और उन्हें ही सीएम पद पर देखना चाहते हैं. लेकिन, ऐसे ही सीएम योगी के एक फैन ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को खून से पत्र लिखा है. जानें पत्र में युवक ने क्या कहा...

UP Police के 'बॉस' इस महीने हो रहे रिटायर, कौन होगा नया DGP? इन नामों की है चर्चा

सोनू ने पत्र में लिखी ये बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कट्टर समर्थक ने जेपी नड्डा को एक पत्र भेजा. वह पत्र साधारण स्याही से नहीं, बल्कि खून से लिखा गया था. भेजने वाला का नाम सोनू ठाकुर है और वह गोंडा का निवासी है. पत्र में सोनू ने लिखा कि अगर योगी आदित्यनाथ तो मुख्यमंत्री पद से हटाया जाता है तो वह लखनऊ में भाजपा कार्यालय के सामने खड़ा होकर खुद को आग के हवाले कर लेगा.

गर्लफ्रेंड की शादी के दिन युवक का कारनामा, पहनी लाल साड़ी और लेडीज सैंडल, टांगा पर्स और...

अपनी जान की परवाह न करते हुए काम कर रहे सीएम
'सोनू ठाकुर, वरिष्ठ छात्र नेता, विश्वविद्यालय छात्र संघ, प्रयागराज'. इस नाम का लेटरहेड, जिसपर खून से सने अक्षरों में आत्मदाह की बात लिखी गई है. सोनू ने पत्र में लिखा है कि 'आदरणीय जेपी नड्डा जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा, परम पूज्य मुख्यमंत्री योगी जी जनता के हित के लिए लगातार 24 घंटे कार्य कर रहे हैं. वे कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए, कोरोना काल में प्रत्येक जिले औक गांवों में दौरा कर के जनता के जीवन की रक्षा कर रहे हैं. लेकिन पार्टी के अंदर आंतरिक रूप से कुछ नेता योगी जी को मुख्यमंत्री के पद से हटाना चाहते हैं.'

कोरोना के बीच हाउस टैक्स के बकायेदारों को सरकार से बड़ी राहत, जानें क्या

भाजपा नेताओं को दी ये धमकी
सोनू ने आगे लिखा कि, 'मैं सोनू ठाकुर एक यूथ स्तर का कार्यकर्ता हूं. अगर योगी जी को सीएम पद से हटाया जाता है तो मैं विधान सभा लखनऊ के सामने आत्मदाह कर लूंगा और इसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश स्तर के कुछ भाजपा नेताओं की होगी.'

WATCH LIVE TV

Trending news