Mangalwar Ke Upay: आज के दिन करें नींबू-मिर्च का ये अचूक उपाय, बजरंगबली की कृपा से खत्म हो जाएंगे जीवन के सारे क्लेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1676636

Mangalwar Ke Upay: आज के दिन करें नींबू-मिर्च का ये अचूक उपाय, बजरंगबली की कृपा से खत्म हो जाएंगे जीवन के सारे क्लेश

Mangalwar Ke Upay: आज मंगलवार है. यह दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित माना जाता हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाएंगे. 

 Mangalwar Ke Upay

Mangalwar Ke Upay: आज 2 मई, दिन मंगलवार है. हिंदू धर्म में यह दिन भगवान हनुमान (Lord Hanuman) को समर्पित माना जाता है. मान्यता है कि मंगलवार को बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती हैं. साथ ही जीवन में आने वाले सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी बजरंगबली को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो आज कुछ उपाय करने से आपको जरूर लाभ मिलेगा. 

इन उपायों से बजरंगबली को करें खुश 
1. आज के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करें. शाम को मंदिर जाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. 
2. हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक में काली उड़द के कुछ दाने जरूर डालें. मान्यता कि इस उपाय से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं. 
3. मंगलवार के दिन सुबह धागे में चार मिर्च ऊपर और तीन मिर्च नीचे एवं बीच में नींबू पिरोकर घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. 
4. मंगलवार के दिन आप हनुमान मंदिर में जाकर बजरंग बली को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करें. ऐसा करने से बजरंगबली आपके सारे कष्ट दूर कर देंगे. 
5. अगर आपके घर में हनुमान यंत्र नहीं है, तो मंगलवार को इसकी स्‍थापना करें. हनुमान यंत्र की स्‍थापना से सभी परेशानियां दूर होती हैं. 
6. बजरंगबली को खुश करने के लिए 108 बार "ॐ श्री हनुमते नमः" या "ॐ रामदूताय नम:" में से किसी एक मंत्र का जाप करें. 
7. मंगलवार को एक नारियल लें. इसे अपने सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं और हनुमान मंदिर में रख आएं. मान्यता है कि इस उपाय से धन वृद्धि होती है. 
8. अगर आपको नौकरी पाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो हमुमानजी के सामने मीठे पान का बीड़ा अर्पित करें. मान्यता है कि यह उपाय नौकरी पाने के लिए काफी लाभकारी है. 
9. मंगलवार की शाम को हनुमान मंदिर में जाकर शुद्ध घी का दीपक जलाएं. इसके बाद बजरंग बाण और हनुमान चालीसा का पाठ करें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर की आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.
10. हनुमान मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. इससे आपके जीवन में आ रही समस्याएं जल्द दूर होंगी और खुशियां दस्तक देंगी. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और धार्मिक जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Rashifal 2nd May 2023: तुला समेत यो दो राशि के जातक रहें सावधान, बिजनेस-घर में हो सकता है अपशकुन, पढ़ें राशिफल

Jaya Kishori Tips : जया किशोरी की ये सलाह मानी तो टूट जाएगा पति-पत्नी के रिश्तों को लेकर आपका भ्रम

WATCH: हाथ में नहीं रुकता पैसा तो करें ये ज्योतिषीय उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी

Trending news