मथुरा: यूपी के मथुरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां बीती मंगलवार देर शाम बाइक पर सवार 3 युवक अचानक 12 फीट गहरे नाले में गिर गए. जब चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो एक युवक को रेस्क्यू किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन बाकी दो का पता नहीं चल रहा था. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. करीब 3 घंटे तक खोए हुए लोगों की खोज की गई. लेकिन वह नहीं मिले. लेकिन रात भर उन्हें ढूंढने के बाद आज सुबह 7 बजे का आसपास दोनों युवकों के शव मिले.


मुस्लिम बुजुर्ग पिटाई मामले में राहुल गांधी का ट्वीट, CM योगी बोले- झूठी खबर फैलाते शर्म आनी चाहिए


बारिश की वजह से उफान पर था नाला
दरअसल, कैलाश नगर क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास एक नाला है. कल देर शाम बारिश की वजह से नाला पूरी तरह से भरा हुआ था. उसी समय जतिन खत्री नाम का एक व्यक्ति 2 और लोगों के साथ बाइक पर जा रहा था. लेकिन, तीनों खुले नाले में गिर गए.


बताया जा रहा है कि इस हादसे में नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है. आसपास के लोगों ने जब एक व्यक्ति को उसमें से निकाला तो उसने दो और लोगों के डूबने की जानकारी दी. नाला इतना उफान पर था कि पुलिस भी उन्हें बचा पाने में असमर्थ थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. 


'जय श्री राम' न कहने पर मुस्लिम बुजुर्ग को पीटने और दाढ़ी काटने की बात झूठी, ट्विटर समेत 9 पर FIR दर्ज


जतिन के परिवार से की गई बात
बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड ने नाले से बाइक निकाली. मोटर साइकिल के नंबर से पता चला कि बाइक थाना जमुनापार क्षेत्र के लोहवन गांव निवासी किशन सोनी की है. इसके बाद किशन का पता लगाकर उससे बात की गई. उसने बताया कि बाइक उसके बहनोई का बेटा जतिन चलाता था. इसके बाद जतिन के परिवार को मौके पर बुलाया गया. परिजनों ने बाइक की पहचान कर ली और बताया की बेटा गायब है.


8 किस्से: महिलाएं कॉन्सर्ट छोड़कर जाने लगीं तो Hemant Kumar ने गुनगुनाया ये गीत और थम गए सबके पैर


नगर निगम की लापरवाही
जानकारी के मुतीबिक, मथुरा नगर निगम ने दावा किया था कि मॉनसून से पहले नालों की सफाई की जाएगी. लेकिन इस हादसे से साफ होता है कि वादा पूरा नहीं किया गया. सीजन की पहली बारिश में ही नाला जानलेवा तरीके से भर गया. लोगों ने आरोप लगाया है कि नगर निगम ने इस नाले की सफाई नहीं कराई. न ही इसे कवर कराया गया. 


WATCH LIVE TV