Mukhtar Ansari Death News: बांदा जेल में कैसे बीते मुख्तार अंसारी के आखिरी 48 घंटे, क्यों छोड़ा खाना-पीना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2179285

Mukhtar Ansari Death News: बांदा जेल में कैसे बीते मुख्तार अंसारी के आखिरी 48 घंटे, क्यों छोड़ा खाना-पीना

Mukhtar Ansari Death News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज से आने के बाद मुख्तार ने खाना-पीना न के बराबर कर दिया था.

Mukhtar Ansari Death News: बांदा जेल में कैसे बीते मुख्तार अंसारी के आखिरी 48 घंटे, क्यों छोड़ा खाना-पीना

Mukhtar Ansari Death News: बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज से आने के बाद मुख्तार ने खाना-पीना न के बराबर कर दिया था. बुधवार तक कुछ फल ही खाए थे. गुरुवार दोपहर से मुख्तार की तबीयत दोबारा बिगड़ने लगी थी. सूचना मिलते ही जिला अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसकी सेहत की जांच की थी. गुरुवार को मुख्तार ने सिर्फ थोड़ी सी खिचड़ी ही खाई थी. रात को दवा खाने के लिए हल्का सा भोजन किया था. जिसमें थोड़ा सा चावल और दाल शामिल था. इसके बाद उसने फिर से पेट में ऐंठन की शिकायत की. इस पर डॉक्टरों की टीम ने जांच की. कुछ देर बाद एडीएम राजेश कुमार भी उसका हाल जानने कारागार पहुंचे थे. शाम सात बजे के आसपास दोबारा तबीयत खराब होने की शिकायत पर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. बुधवार को भी उसने सिर्फ फलों का ही सेवन किया था.

  1. 20 मार्च को माफिया मुख्तार अंसारी के वकील ने 19 जेल के खाने में जहर देने का आरोप लगाया.
  2. 24 मार्च को शासन के निर्देश पर लापरवाही के आरोप में जेल के दो डिप्टी जेलर समेत तीन का निलंबन हुआ.
  3. 25 मार्च की देर रात 3 बजे अचानक मुख्तार के पेट में दर्द उठा.
  4. 26 मार्च को तड़के 5.30 बजे उसे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.
  5. 26 मार्च की शाम 6.30 बजे मुख्तार को मेडिकल कॉलेज से वापस मंडलीय कारागार भेज दिया गया.
  6. 27 मार्च को परिजनों ने एमपी-एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर हत्या की साजिश का आरोप लगाया.
  7. 27 मार्च की शाम को बांदा एमपी-एमएलए कोर्ट जेल प्रशासन से मुख्तार की सेहत की रिपोर्ट तलब की.
  8. 28 मार्च की दोपहर 2.30 बजे के आसपास मुख्तार को फिर से तकलीफ हुई. इस पर करीब 3.30 बजे डॉक्टरों की टीम ने उसका चेकअप किया.
  9. 28 मार्च की शाम 5 बजे एडीएम राजेश कुमार ने जेल पहुंचकर मुख्तार के बारे में अधिकारियों से जानकारी की.
  10. 28 मार्च की देर शाम 7.30 बजे डीएम और एसपी भी काफिले के साथ जेल पहुंचे आनन फानन में एंबुलेंस मंगाकर मुख्तार को बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया.
  11. मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का आईसीयू में इलाज शुरू किया गया.
  12. उसे आईसीयू से सीसीयू में शिफ्ट किया गया.
  13. देर रात 10.30 बजे प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना को सार्वजनिक किया.
  14. देर रात 11 बजे कमिश्नर और डीआईजी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे.
  15. देर रात 12.30 बजे शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया. 

Trending news