लखनऊ में यूपी एटीएस द्वारा पकड़े गए अलकायदा के आतंकियों के मसले पर उनका कहना है कि पुलिस ने टेररिस्ट नहीं कुकर बम पकड़ा है.
Trending Photos
रायबरेली: पारिवारिक विवाद में उलझे शायर मुनव्वर राना ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. लखनऊ में यूपी एटीएस द्वारा पकड़े गए अलकायदा के आतंकियों के मसले पर उनका कहना है कि पुलिस ने टेररिस्ट नहीं कुकर बम पकड़ा है. उन्होंने इंटेलिजेंस एजेंसियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अलकायदा के नाम पर फर्जी केस बनाए जा रहे हैं. मासूमों को फंसाया जा रहा. घर से कुकर उठाकर बम बताया जा रहा.
यूपी की नई जनसंख्या नीति पर कसा तंज
मुनव्वर राना ने योगी सरकार की नई जनसंख्या नीति पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि ज्यादा बच्चे इसलिए जरूरी हैं क्योंकि कुछ एनकाउंटर में मार दिए जाते हैं, कुछ कोरोना में मर जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसी भी तरीके से मुसलमानों को परेशान करना चाहती है. धर्मांतरण कानून और जनसंख्या नियंत्रण कानून हो या आतंकवाद के नाम पर गिरफ्तारियां, ये सब मुसलमानों को परेशान करने का तरीका है.
मुनव्वर राणा को BJP का जवाब- आप दूसरा ठिकाना ढूंढ लें, क्योंकि 2022 में तो योगी ही आ रहे हैं
ओवैसी को बताया हैदराबाद से आई लैला
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की एंट्री पर भी मुनव्वर राना ने तंज कसा और कहा कि हैदराबाद से लैला आई है. उन्होंने आरोप लगाया कि औवेसी यूपी में मुसलमानों का वोट बर्बाद करने आ रहे हैं.
भाजपा और ओवैसी की पार्टी मिली हुई हैं
राना ने कहा कि ओवैसी की पार्टी के चुनाव लड़ने से सिर्फ भाजपा को फायदा होगा. राना ने कहा कि यूपी के मुस्लिम समुदाय में थोड़ी अक्ल होगी तो वे ओवैसी को वोट नहीं देंगे. भाजपा और ओवैसी की पार्टी मिली हुई हैं, ये चाहते हैं कि यूपी चुनाव में वोटों का ध्रुवीकरण हो.
WATCH LIVE TV