NEET 2024 UG Result: नीट यूजी में 67 छात्रों ने AIR 1 रैंक हासिल की, टॉप 10 में उत्तराखंड के अक्षत, ये है टॉपर की लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2280232

NEET 2024 UG Result: नीट यूजी में 67 छात्रों ने AIR 1 रैंक हासिल की, टॉप 10 में उत्तराखंड के अक्षत, ये है टॉपर की लिस्ट

NEET 2024 UG Result: एनटीए ने 04 जून को नीट यूजी रिजल्ट जारी किया. नीट परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर देखे जा सकेगा जेकि है- exams.nta.ac.in/NEET . यहां अपना स्कोर कार्ड चेक किया जा सकता है. 67 छात्रों ने इस साल नीट यूजी रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक 1 पाया है.

NEET 2024 UG Result

NEET 2024 UG Result: मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी नीट यूजी 2024 परीक्षा के परिणाम आ चुके हैं जिसमें करीब 24 लाख छात्रों ने इस साल रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें 23,33,297 छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा में भाग लिया. इनमें 13,16,268 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है. नीट यूजी कटऑफ इस बार काफी हाई गई. नीट यूजी 2024 रिजल्ट में इस साल कुल 67 छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक 1 पाया है. 

नीट यूजी रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक 1 पाने वाले छात्रों ने 99.9971285 परसेंटाइल स्कोर कर लिया है. नीट यूजी के 67 टॉपर्स में से 20 लड़कियां हैं. (NEET UG 20424 Result). नीट यूजी टॉप 10 लिस्ट में इस साल एक भी लड़की नहीं है. दूसरी ओर टॉप 20 में 3 लड़कियां ने अपनी जगह बनाई है. एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट 2024 के साथ कई और डिटेल्स भी जारी किए हैं. एनटीए की वेबसाइट पर पीडीएफ में सारी जानकारी हासिल की जा सकता है. ये वेबसाइट है- exams.nta.ac.in/NEET 

और पढ़ें- 

NEET UG Topper: नीट यूजी 2024 टॉपर
एनटीए के आंकड़ों को देखें तो नीट यूजी 2024 परीक्षा में महाराष्ट्र के वेद सुनीलकुमार शेंदे ने टॉप किया है. 
तमिलनाडु के Syed Aarifin Yusuf M को दूसरी रैंक मिली है.
दिल्ली के मृदुल मान्य आनंद को तीसरी रैंक मिली है.
उत्तर प्रदेश के आयुष नौगरइया को चौथी रैंक मिली है. 
बिहार के मजीन मंसूर को पांचवीं रैंक मिली है. 
पश्चिम बंगाल के रुपायन मंडल को छठी रैंक मिली है. 
उत्तराखंड के अक्षत पंगारिया को सातवीं रैंक मिली है. 
पंजाब के शौर्य गोयल को आठवीं. दसवीं रैंक मिली है.
बिहार के तथागत अवतार को नौवीं दसवीं रैंक मिली है.
त्रिपुरा के चांद मलिक को दसवीं रैंक मिली है.

NEET UG Female Topper: नीट यूजी 2024 फीमेल टॉपर
नीट यूजी 2024 रिजल्ट में 11वीं रैंक के साथ राजस्थान की प्रजिता ने फीमेल लिस्ट में टॉप किया है. 
तमिलनाडु की शैलजा एस ने 12वीं रैंक मिली है. 
राजस्थान की ईशा कोठारी 20वें स्थान पर हैं.
झारखंड की कहकशा परवीन 26वें स्थान पर हैं.
महाराष्ट्र की Umayma Malbari 29वें स्थान पर हैं.
महाराष्ट्र की पलांशा अग्रवाल 35वें स्थान पर हैं.
तमिलनाडु की जयती पूर्वजा एम 42वें स्थान पर हैं.
महाराष्ट्र की माने नेहा कुलदीप 43वें स्थान पर हैं.
गुजरात की कृति शर्मा 45वें स्थान पर हैं.
महाराष्ट्र की अमीना आरिफ कादीवाला 53वें स्थान पर हैं.
राजस्थान की इरम काजी 59वें स्थान पर हैं.

Trending news