New Year 2024 Dos And Don'ts In Hindi : हर कोई चाहता है कि नया साल खुशियों से भरा हो.  लोग न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन बनाते हैं लेकिन अक्सर अधिक उत्साह में हमसे कुछ गलतियाँ हो जाती हैं, जिनके कारण साल की शुरुआत ही खराब होती है. नए साल के पहले दिन वास्तु शास्त्र के उपाय करने से व्यक्ति को सुख, शांति और धन का लाभ मिलता है. आइए जानते हैं कि नये साल पर क्या करें और क्या नहीं करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

New Year Resolutions 2024: नए साल के पहले दिन इन 5 रेजोल्यूशन के साथ करें New Year की शुरुआत, हर मोड़ पर मिलेगी कामयाबी


                                                                         नए साल पर क्या करें


बड़ों का आशीर्वाद
नव वर्ष का स्वागत  करें और बड़ों का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत करें. इस दिन दोस्तों और परिजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दें. 


शिवलिंग की पूजा
नए साल के पहले दिन तांबे के लोटे में जल भरें और इसमें केसर डालें.  इसके बाद इसे शिवलिंग पर अर्पित करें. पूजा के दौरान 'ऊँ महादेवाय नम:' मंत्र का जाप 108 बार करें. ऐसा करने से घऱ में सुख समृद्धि आती है.


गरीबों को दान
नए साल के पहले दिन श्रद्धा अनुसार गरीबों को दान करें. माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति मिलती है. नए साल के पहले दिन आप किसी जरूरतमंद की मदद करें, आपको आत्मिक शांति मिलेगी.


खर्च का रखें ध्यान
अक्सर लोग नये साल को धूमधाम और यादगार तरीके से मनाने के लिए उत्साह में जरूरत से अधिक खर्च कर देते हैं। अपने बजट से ज्यादा व्यय करते समय उन्हें ये बात याद नहीं रहती, लेकिन बाद में पछतावा हो सकता


माता लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल 
आपके जीवन में पैसे की परेशानी है, तो नववर्ष के पहले दिन सुबह नहाने के बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें.  इस दौरान माता लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल अर्पित करें. इसके बाद इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें.नए साल के पहले दिन आप मन्दिर जा सकते हैं, या घर पर पूजा कर सकते हैं. नए साल के पहले दिन भजन-कीर्तन करना चाहिए. 


                                                                        नए साल के पहले दिन नहीं करें ये काम


काला रंग
नए साल के पहले दिन काले कपड़े नहीं पहनें. काल रंग नकारात्मकता का प्रतीक है और शास्त्रों के अनुसार किसी अच्छे कार्य और दिन की शुरुआत शुभ रंग के वस्त्र पहनकर करनी चाहिए, क्योंकि इसका शुभ प्रभाव जीवन पर पड़ता है.


नहीं लें कर्ज
साल 2024 के पहले दिन किसी से कर्ज नहीं लें. ऐसी मान्यता है नए साल की शुरुआत में धन का लेन-देन करने पर उसको चुकाने या वापस लेने में परेशानी आती है.


नहीं करें तामसिक भोजन
नए साल के पहले दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.  नववर्ष के दिन मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करने का विधान है. आप इस दिन मांसाहार से दूर रहें.


नहीं खरीदें नुकीली वस्तुएं
नए साल के पहले दिन नुकीली चीजें नहीं खरीदें. ऐसा करना वास्तु और ज्योतिष में अशुभ बताया गया है. ऐसा करने से धन हानि हो सकती है.


नशे से दूर
नए साल पर उत्साह में लोग क्षमता से अधिक ड्रिंक का सेवन कर लेते हैं. इसलिए ध्यान रहे जश्न का मतलब जाम से जाम टकराना नहीं है.


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.


New Year 2024 Celebration: न्यू ईयर पर यादगार रहेगी पार्टी, घर पर इन सस्ते आइडियाज से दोस्तों संग शानदार मनेगा जश्न


New Year Totke 2024: नए साल पर करें नारियल से जुड़ा ये अचूक उपाय, जमकर बरसेगा पैसा ही पैसा


Meen Love Rashifal 2024: 2024 में प्यार में ब्रेकअप या बनेंगे विवाह के योग, जानें लव के मामले में मीन के लिए कैसा रहेगा नया साल