Top 10 University: यूपी वाले छा गए, देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में दो उत्तर प्रदेश की शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2368245

Top 10 University: यूपी वाले छा गए, देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में दो उत्तर प्रदेश की शामिल

NIRF Top 10 Universities Ranking : पूरे भारत में पढ़ने के लिए छात्र अच्छी से अच्छी यूनिवर्सिटी देखते हैं. आज हम आप सबकी यह दिक्कत को आसानी में बदल रहे हैं. आइए जानते हैं भारत की टॉप-10 यूनिवर्सिटी ... जिनमें कुछ उत्तर प्रदेश की हैं. 

NIRF Top 10 University Ranking

Top 10 Universities in India: देश का हर छात्र और अभिभावक की ख्वाहिश रहती है कि वो अपने बच्चे का एडमिशन सबसे अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में कराएं, लेकिन यह कैसे तय करें कि कौन सी यूनिवर्सिटी सबसे अच्छी है. हर विश्वविद्यालय अपने आपको बढ़ाचढ़ाकर दिखाता है. इसी दिक्कत को दूर करने के लिए NIRF ने टॉप 10 यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी की है. इसमें दो उत्तर प्रदेश की है.  

देश के टॉप -10 विश्वविद्यालय

रैंक-1: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु 
रैंक-2: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), नई दिल्ली 
रैंक-3: जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली 
रैंक-4: जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
रैंक-5: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी 
रैंक-6: मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल 
रैंक-7: अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
रैंक-8: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर
रैंक-9: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
रैंक-10: यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद

fallback

सभी तरह के होते हैं कोर्सेज

आप जानते हैं कि देश के टॉप विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए सभी विद्यार्थियों को सीयूईटी यूजी की परीक्षा देनी होती है. इसके साथ अब पीजी पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश लेने के लिए भी सीयूईटी की परीक्षा अनिवार्य है. तो जानिए NIRF के अनुसार देश की टॉप - 10 यूनिवर्सिटी.ऊपर बताए गए इन सभी विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट (UG), पोस्ट ग्रेजुएट (PG), पीजी डिप्लोमा और पीएचडी के साथ सभी तरह के कोर्सेज पढ़ाए जाते हैं. सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए ज्यादातर कोर्सेज में सीयूईटी यूजी का एग्जाम देना होता है. इन सभी यूनिवर्सिटी में सबसे बेहतर शिक्षा के साथ विश्व स्तरीय सुविधाएं भी दी जाती हैं. 

यह भी पढ़ें - यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में रिटेन टेस्ट के साथ फिजिकल की कर लें तैयारी

यह भी पढ़ें - UGC NET एग्जाम शेड्यूल जारी, जानें एडमिट कार्ड से लेकर परीक्षा की तारीखें

Trending news