Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2383859
photoDetails0hindi

जोधपुर बंधेज से बांधनी प्रिंट तक... लाल किले पर प्रधानमंत्री की पगड़ी मचाती है धूम, इस बार कैसा होगा पहनावा

Independence Day 2024 :  साल 2014 से प्रधानमंत्री पद संभालने वाले पीएम मोदी हर साल स्वतंत्रता दिवस पर अपनी पगड़ी या साफा को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर भी लोगों की निगाहें पीएम के पहनावे पर रहने वाली हैं. इन तस्वीरों में पीएम मोदी का प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से अब तक का खास लुक.

 

2014 - जोधपुरी बंधेज साफा

1/11
2014 - जोधपुरी बंधेज साफा

साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने सफेद रंग का आधी बांह वाला खादी कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहना था. इसके साथ उन्होंने भगवा और हरे रंग का जोधपुरी बंधेज साफा भी बांधा हुआ था. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पहले स्वतंत्रता दिवस पर पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी पहनी थी.

 

2015-क्रिक-क्रॉस राजस्थानी शैली

2/11
2015-क्रिक-क्रॉस राजस्थानी शैली

2015 में पीएम मोदी ने क्रिक-क्रॉस राजस्थानी शैली की पगड़ी पहनी थी. इसमें पीले रंग के साथ साथ लाल और गहरे हरे रंग के शेड्स शामिल थे.ये खूब जंच रही थी.

 

2016- टाई- डाई पगड़ी

3/11
2016- टाई- डाई पगड़ी

2016 में मोदी ने गुलाबी और पीले रंग की टाई- डाई पगड़ी पहनी थी. इस पगड़ी की खासियत थी इसकी अनूठी डिजायन. इसमें कई रंगों का समावेश था. जो उनको अलग ही दिखा रहा था.

 

2017-ज्यामितीय पैटर्न वाली चमकीले रंग की पगड़ी

4/11
2017-ज्यामितीय पैटर्न वाली चमकीले रंग की पगड़ी

15 अगस्त 2017 को पीएम मोदी ने ज्यामितीय पैटर्न वाली चमकीले रंग की पगड़ी पहनी थी. यह रंगी पगड़ी सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय गौरव को दर्शा रही थी.

 

2018-भगवा रंग की पगड़ी

5/11
2018-भगवा रंग की पगड़ी

2018 के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी ने भगवा रंग की पगड़ी पहनी थी. भगवा रंग बलिदान और साहस का प्रतीक माना जाता है.

 

अगस्त 2019 में आधुनिकता का मिश्रण

6/11
अगस्त 2019 में आधुनिकता का  मिश्रण

2019 में लाल किले पर पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर परंपरा और आधुनिकता के  मिश्रण पहना था. उनकी पगड़ी में जटिल कढ़ाई की गई थी जो राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक थी.

 

अगस्त 2020 में केसरिया और क्रीम रंग की पगड़ी

7/11
अगस्त 2020 में केसरिया और क्रीम रंग की पगड़ी

2020 में पीएम नरेंद्री मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग की पगड़ी पहनी थी. सफेद रंग का कुर्ता धारण किया था. कंधों पर नारंगी और सफेद रंग  का गमछा पहने हुए था.

 

अगस्त 2021 में लाल और गुलाबी पैटर्न की भगवा पगड़ी

8/11
अगस्त 2021 में लाल और गुलाबी पैटर्न की भगवा पगड़ी

2021 में पीएम मोदी ने लाल और गुलाबी पैटर्न की भगवा पगड़ी पहनी थी. इसके साथ ही उन्होंने सफेद कुर्ता, नीले रंग की जैकेट पहनी थी.

 

अगस्त 2022 में पट्टियों वाली सफेद पगड़ी

9/11
अगस्त 2022 में पट्टियों वाली सफेद पगड़ी

2022 में मोदी ने हरे और नारंगी रंग की पट्टियों वाली सफेद पगड़ी पहनी थी, जो भारतीय तिरंगे की याद दिला रही थी. इसके साथ ही उन्होंने सफेद कुर्ता और बेबी ब्लू नेहरू जैकेट पहनी थी.

 

2023 में बांधनी प्रिंट वाली राजस्थानी पगड़ी

10/11
2023 में बांधनी प्रिंट वाली राजस्थानी  पगड़ी

अगस्त 2023 को पीएम मोदी ने बहुरंगी और बांधनी प्रिंट वाली राजस्थानी शैली की पगड़ी पहन रखी थी जिसमें हरे,पीले और लाल रंग के शेड शामिल थे. ये अलग ही व्यक्तित्व को दर्शा रही थी.

 

2024 स्वतंत्रता दिवस

11/11
2024 स्वतंत्रता दिवस

पीएम मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर तीन रंगों की पगड़ी (भगवा, हरा और पीला) पहनी है. उन्होंने सफेद रंग के कुर्ता पायाजामा और  हल्के नीले रंग की जैकेट पहनी है.