Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2431495
photoDetails0hindi

PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी का इस बार 74वें जन्मदिन, पिछले 10 सालों में किस तरह और कहां मनाया?

Narendra Modi 74th Birthday: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस होता है. इस साल प्रधानमंत्री अपना 74वां जन्म दिवस मना रहे हैं. इस मौके पर आइए जाने कि आखिर प्रधानमंत्री बनने के बाद पिछले 10 साल में उन्होंनें किस तरह और कहां अपना जन्मदिन मनाया.

साल 2023-

1/10
साल 2023-

2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन था और इस मौके पर उन्‍होंने  कई प्रोजेक्‍ट्स और योजनाओं की शुरुआत की थी. देश को कन्वेंशन सेंटर 'यशोभूमि' समर्पित किया था जोकि दिल्‍ली के द्वारका में बना है. इस सेंटर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मीटिंग के साथ ही कांफ्रेंस, ट्रेड शो आदि के आयोजन के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.

साल 2022-

2/10
साल 2022-

अहमदाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ पीएम मोदी ने 72 किलो का केक काटा था और इस तरह से अपनी जन्मदिन मनाया था. 

साल 2021-

3/10
साल 2021-

अपने 71वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी ने ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की बैठक में भाग लिया. यह 21वीं बैठक वर्चुअली हुई थी.

साल 2020-

4/10
साल 2020-

अपने इस 70वें जन्मदिन पर पीएम ने सामाजिक सेवा और प्रतीकात्मक पहल पर अपना ध्यान केंद्रित रखा था. यह साल बहुत बुरा बीता जब हमारे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप था.

साल 2019-

5/10
साल 2019-

अपने 69वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात गए और वहां पर सरदार सरोवर बांध का दौरा किया था.

साल 2018-

6/10
साल 2018-

पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा अपने 68वें जन्मदिन के मौके पर किया जहां पर उन्होंने एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ अपना समय बिताया. पीएम ने इस दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी द्वारा लिखित एग्जाम वॉरियर्स का गुजराती संस्करण महात्मा गांधी द्वारा स्थापित नवजीवन ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित किया.

साल 2017-

7/10
साल 2017-

पीएम मोदी ने अपने 67वें जन्मदिन पर गुजरात के केवडिया में सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया. उन्होंने और भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह के घर पर जाने से पहले एक सभा को भी संबोधित किया. 

साल 2016-

8/10
साल 2016-

गांधीनगर में उनकी मां हीराबेन से मिलने के साथ 66वें जन्मदिन का जश्न शुरू हुआ. पीएम मोदी नवसारी गए जहां पर दिव्यांग लोगों के बीच उन्होंने सहायता वितरण समारोह में हिस्सा लिया. करीब 989 दीपक एक साथ जलाए गए जो कि रिकॉर्ड था. 

साल 2015-

9/10
साल 2015-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजित युद्ध प्रदर्शनी शौर्यांजलि का दौरा किया था जोकि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए आयोजित की गई थी. पीएम के 65वें जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 365 किलोग्राम के लड्डू बांटे थे.

साल 2014-

10/10
साल 2014-

साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने गांधीनगर गए थे. जहां पर अपने 64वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने अहमदाबाद से गांधीनगर तक सामान्य गाड़ी में अकेले ही यात्रा की. उनकी मां ने इस मौके पर बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 5,000 रुपये का दान दिया.