PM Kisan 18th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 17 किस्तों का पैसा किसानों के खाते में भेजा जा चुका है. जिसके बाद किसान 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. किस्त जारी होने के अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन अगर किस्त का पैसा लेने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है, वरना यह अटक सकती है. इसके अलावा आप यह भी चेक कर लें कि अगली किस्त के 2000 रुपये खाते में आएंगे या नहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6000 रुपये की मिलती है मदद
पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 6000 रुपये सालाना मदद मिलती है. किस्त का पैसा साल में 2000 रुपेय की तीन बराबर किस्त किस्तों में  किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 17वीं किस्त जारी की थी, जिसका फायदा करोड़ों किसानों को मिला था. अब किसान 18वीं किस्त को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सितंबर या अक्टूबर में किस्त का पैसा पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है. 


पूरे कर लें ये दो काम
पीएम किसान किस्त के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना बेहद जरूरी है. इसमें लैंड सीडिंग यानी भू सत्यापन जरूरी है. इसके अलावा फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ई-केवाईसी और बैंक अकाउंट और आधार से लिंक करने को भी अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर किस्त का पैसा अटक भी सकता है. पीएम किसान योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है, जिनकी कृषि योग्य जमीन 2 एकड़ या इससे कम है.


कैसे चेक करें लिस्ट में नाम 
- सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. 
-  इसके बाद होमपेज पर दिएग गए 'Know Your Status'के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
-  इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें. 
-  अब स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज करें.
- इसके बाद गेट डिटेल्स पर क्लिक करें. 
- इसके बाद स्क्रीन पर आपको स्टेटस दिखाई दे जाएगा. 


UP Premier cricket League 2024: 25 अगस्त शुरू होगा यूपी का 'आईपीएल', टीवी और मोबाइल पर यहां देख पाएंगे लाइव मैच


रक्षाबंधन पर भाई के लिए बनाएं कच्चे पपीते की बर्फी, इन पांच स्टेप्स की रेसिपी से घर बैठे होगी तैयार