PM मोदी कल देखेंगे अयोध्या के विकास का विजन डॉक्यूमेंट, 20 पॉइंट्स में जानें उसमें क्या होगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand928506

PM मोदी कल देखेंगे अयोध्या के विकास का विजन डॉक्यूमेंट, 20 पॉइंट्स में जानें उसमें क्या होगा

इस विजन डॉक्यूमेंट के हिसाब से बनने वाली नई अयोध्या में 4 लाख रोजगार व 8 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे. भविष्य की अयोध्या कैसी होगी, हम आपको विजन डाक्यूमेंट में शामिल कुछ प्रमुख बातें बता रहे हैं...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (File Photo)

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या के विकास का विजन डॉक्यूमेंट देखेंगे. सुबह 11 बजे वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग शुरू होगी. मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा 13 अन्य सदस्य शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास से वर्चुअली मीटिंग में जुड़ेंगे.

CM के अलावा दोनो डिप्टी CM बैठक में जुड़ेगे
उनके अलावा दोनो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और डॉ. दिनेश शर्मा भी बैठक में जुड़ेगे. इसके अलावा अलावा यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह भी बैठक में शामिल होंगे. 

चीफ सेक्रेटरी​ (आवास विकास) देंगे प्रेजेंटेशन 
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह भी होंगे VC में शामिल. उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार तिवारी के अलावा प्रमुख सचिव पर्यटन, अपर मुख्य सचिव नगर विकास समेत अन्य विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे. प्रमुख सचिव आवास विकास पीएम के सामने प्रेजेंटेशन देंगे.

ली एसोसिएट ने तैयार किया है विजन डॉक्यूमेंट
अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट ली एसोसिएट साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड (Lea Associates South Asia Pvt Ltd) ने तैयार किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रेजेंटेशन दिया जा चुका है. विजन डाक्यूमेंट को 500 नागरिकों और 500 पर्यटकों के सहयोग से बनाया गया है.

इस विजन डॉक्यूमेंट के हिसाब से बनने वाली नई अयोध्या में 4 लाख रोजगार व 8 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे. भविष्य की अयोध्या कैसी होगी, हम आपको विजन डाक्यूमेंट में शामिल कुछ प्रमुख बातें बता रहे हैं...

1. अयोध्या को वैदिक नगर के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें तीर्थ नगरी अयोध्या, हैरिटेज सिटी, सौर शहर, समरस अयोध्या, स्मार्ट अयोध्या का विकास शामिल है. 

2. अयोध्या को सनातन आस्था व परंपरा के अनुसार अध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही वैश्विक पर्यटन स्थली के रूप में विकसित किया जाएगा. 

3. लक्ष्य यह है​ कि अयोध्या को अध्यात्मिक, ज्ञान केंद्र, उत्सव उन्मुख नगर, तीर्थ यात्रियों की सुविधा के अनुसार विकसित किया जाए.

4. इस समय क्रियान्वित योजनाओं में अयोध्या के मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है. सुग्रीव किला से श्री राम मंदिर तक नए मार्ग को विकसित किया जा रहा है. श्रृंगार हाट से श्री राम मंदिर तक के मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा, साथ ही पंच कोसी परिक्रमा मार्ग को विकसित किया जाएगा .

5. अयोध्या मुख्य मार्ग सहादतगंज से अयोध्या गेट 8.5 किलोमीटर, अयोध्या गेट से नए घाट तक 4.5 किलोमीटर तक कुल 13 किलोमीटर की सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा.

6. रामभक्तों के लिए सुग्रीव किला से श्री राम मंदिर तक 0.7 किलोमीटर, 24 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा. धर्मार्थ कार्य विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग इस कार्य को 84.4 करोड़ में करेगा.

7. रामभक्तों के लिए श्रृंगार हाट से श्री राम मंदिर तक 0.85 किलोमीटर, 13  मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा. धर्मार्थ कार्य विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग 52.4 करोड़ में इस कार्य को करेगा.

8. पौराणिक पंच कोसी परिक्रमा मार्ग पर 15 किलोमीटर, 289 करोड़ में पीडब्ल्यूडी विभाग इस कार्य को करेगा. जगह-जगह छांव के लिए Blue Topped Road होगी.

9. अयोध्या में क्रियान्वित की जा रहीं परियोजनाएं -

A - मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 
B - ग्रीन फील्ड टाउनशिप 
C - भव्य प्रवेश द्वार 
D - पर्यटन सुविधा केंद्र 
E - अंतरराष्ट्रीय संग्राहलय 
F - स्मार्ट रोड 
G - रिवर फ्रंट डेवलपमेंट 

10. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डा के लिए 79 प्रतिशत भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है. एएआई ने रनवे एक्सटेंशन और टर्मिनल बिल्डिंग फेज 1 का टेंडर जारी कर दिया है.

11. अयोध्या में 1200 एकड़ भूमि में नव्य अयोध्या के तहत ग्रीन फील्ड टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा. इसमें मठ, आश्रम, राज्यों के गेस्ट हाउस, अंतरराष्ट्रीय भवन, हॉस्पिटल, स्कूल, होटल, आवासीय प्लाट उपलब्ध होंगे.

12. अयोध्या में चार मुख्य राम द्वार का निर्माण किया जाएगा. इनकी डिजाइन राम मंदिर से प्रेरित होगी .

13. अयोध्या हाईवे पर बने 6 प्रवेश द्वारों पर धर्मशालाओं का निर्माण किया जाएगा. लखनऊ मार्ग पर 600 कमरे, रायबरेली मार्ग पर 200 कमरे, प्रयागराज मार्ग पर 200 कमरे, आजमगढ़ मार्ग पर 250 कमरे, गोंडा मार्ग पर 370 कमरे, गोरखपुर मार्ग पर 210 कमरों वाले धर्मशाला बनेंगे. 

14. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग 200 करोड़ की लागत का पर्यटन सुविधा केंद्र व अंतरराष्ट्रीय संग्राहलय का निर्माण करेगा. 

15. सरयू तट डेवलपमेंट की भी योजना है जिसमें 2300 एकड़ में रामायण स्पिरिचुअल फॉरेस्ट का निर्माण होगा, जिसमें रामायण स्पिरिचुअल थीम पार्क भी होगा.

16. क्रियान्वित की जा रहीं योजनाएं

A - पुराणिक महत्त्व वाले जलाशयों, कुंडों के संरक्षण की योजना.
B - इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम 
C - मल्टीलेवल कार पार्किंग 
D - पशु संरक्षण 
E - आउटर रिंग रोड 
F - सोलर शहर 
G - वाल्मीकि रामायण युग के वृक्षों का रोपण 

17. अयोध्या में 65 किलोमीटर लंबी रिंग रोड NHAI 2588 करोड़ की लागत का बनवा रहा है. 

18. वाल्मीकि रामायण युग के 88 प्रजातियों के 27000 पेड़ लगवाए जा रहे हैं.

19. अयोध्या में विजन डाक्यूमेंट के तहत स्प्रिचुअल स्पिरिचुअल, रिटेल एंड ट्रेड , पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के तहत नए रोजगार की संभावना.

20. अयोध्या में क्रियान्वित योजना

A- अयोध्या में स्पाइन रोड- 363 करोड़ 
B- राम मंदिर तक जाने वाले रास्ते- 289 करोड़ 
C- पर्यटन सुविधा केंद्र- 225 करोड़ 
D- मल्टीलेवल कार पार्किंग- 237 करोड़ 
E- आउटर रिंग रोड- 2588 करोड़

WATCH LIVE TV

Trending news