Poonam Pandey: बीते दिन अभिनेत्री-मॉडल पूनम पांडेय की सर्वाइकल कैंसर से मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था. बीते दिन उनकी मैनेजर ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से उनके निधन की खबर दी थी. वहीं, आज एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर कह कि वह जिंदा हैं और एकदम स्वस्थ हैं. उनके मुताबिक, ऐसा करने के पीछे उनका मकसद सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाना था. 'मौत की झूठी' खबर की जानकारी होते ही एक्ट्रेस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर बॉलीवुड हस्तियां सभी गुस्से में हैं और अभिनेत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हो सकती है सजा 
इन सब के बीच चर्चा है कि फेक खबर फैलाने के मामले में पूनम पांडेय को जेल जाना पड़ सकता है. इसके साथ ही जुर्माना भी लग सकता है. आईटी एक्ट-2000 की धारा 67 के मुताबिक, पहली बार सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में दोषी पाए जाने पर व्यक्ति को तीन साल की जेल हो सकती है. इसके साथ ही 5 लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. वहीं, अपराध दोहराने पर दोषी को 5 साल की जेल और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. 


पूनम पांडेय की ये हरकत सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और पूजा भट्ट, सारा खान, अली गोनी और राहुल वैद्य समेत फिल्म हस्तियों को पसंद नहीं आई. सभी ने पूनम की आलोचना की और एक बीमारी के प्रति इस तरह की शर्मनाक हरकत के लिए निंदा की. पूनम की कथित मृत्यु पर दुख जताने वाली पूजा भट्ट ने कहा कि उन्होंने अपना पहले वाला पोस्ट हटा दिया है. पूजा ने कहा, ''मैंने कभी अपने ट्वीट नहीं हटाती लेकिन इस मामले में मैंने ऐसा किया. मैंने सर्वाइकल कैंसर से पूनम पांडेय के निधन की खबर पर हैरानी जताई थी. क्यों?'' 


कुशाल टंडन ने की गिरफ्तारी की मांग 
वहीं, अभिनेता कुशाल टंडन ने पूनम और उनकी पीआर टीम की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''अपनी मौत का दिखावा करना कितना बेवकूफी भरा और कितना शर्मनाक है. यह बेहद दुखद और चिंताजनक है. मुझे लगता है कि उस व्यक्ति और उसकी पूरी पीआर टीम को सलाखों के पीछे डाल देना सही होगा. ताकि भविष्य के लिए एक उदाहरण तय किया जा सके. कोई भी बकवास, फर्जी खबर न डाल सके. मीडिया को हमेशा पहले वास्तविकता की जांच करनी चाहिए और फिर अपने समाचार मंचों पर पोस्ट करना चाहिए.''   


वहीं, टीवी कलाकार गोनी ने लिखा, ''प्रचार के घटिया हथकंडे से ज्यादा कुछ नहीं...आप लोगों को यह सब मजाक लग रहा है? आपका और आपकी टीम का बहिष्कार किया जाना चाहिए. सभी मीडिया पोर्टल, जिनपर हम विश्वास करते हैं...हमने आप पर भरोसा किया...आप सभी को शर्म आनी चाहिए..'' 


वहीं, सिंगर राहुल वैद्य ने कहा कि उन्हें कभी उन खबरों पर विश्वास ही नहीं हुआ, जिनमें पांडेय की सर्वाइकल कैंसर से मौत की बात कही जा रही थी. उन्होंने लिखा, ''और मैं सही था. अब पूनम जिंदा हैं और मैं कह सकता हूं कि उनकी पीआर, मार्केटिंग टीम की आत्मा को शांति मिले. किसी अभियान को सनसनीखेज बनाने का निचला स्तर...कलयुग में आपका स्वागत है.'' 


सोशल मीडिया 'एक्स' पर हैशटैग 'पूनमपांडेय' को 60 हजार से अधिक लोगों ने पोस्ट किया, जिनमें से अधिकतर कलाकारों ने आलोचना की. 'एक्स' एक यूजर ने लिखा, ''प्रचार का अब तक का सबसे घटिया हथकंडा,'' एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया, ''यह किसी चीज को बढ़ावा देने का सबसे हास्यास्पद तरीका था.'' 


Poonam Pandey is alive: जिंदा हैं एक्ट्रेस पूनम पांडे, इंस्टाग्राम पर जारी किया वीडियो