Trending Photos
प्रयागराज: महामहिम राष्ट्र्रपति रामनाथ कोविंद का आज प्रयागराज दौरा शुरू हो रहा है. शनिवार सुबह 10.30 बजे वे विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद पोलो ग्राउंड में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पोलो ग्राउंड हेलीपैड से सीधे सर्किट हाउस के लिए जाएंगे. इसके बाद सुबह 11.30 बजे वे हाई कोर्ट परिसर के लिए रवाना होंगे.
राम जन्मभूमि नींव की डिजाइन में आंशिक परिवर्तन, 44 की जगह अब 48 लेयर पर बनेगा मंदिर, होगा ये फायदा
कोर्ट परिसर में शिलान्यास कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, हाई कोर्ट परिसर में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति कोविंद शामिल होंगे. वे वहां नेशनल लॉ विश्वविद्यालय, अधिवक्ताओं के लिए चेंबर और मल्टी लेवल पार्किंग का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही, राष्ट्रपति हाई कोर्ट बार के लाइब्रेरी हॉल में अधिवक्ता एबी सरन की प्रतिमा का भी अनावरण करने वाले हैं.
1.30 बजे होगा लंच
शिलान्यास और अनावरण के बाद दोपहर 1.30 बजे प्रेसिडेंट हाई कोर्ट परिसर में ही लंच करेंगे. लंच के दौरान बार एसोसिएशन के चुनिंदा पदाधिकारी और हाईकोर्ट के जजेस मौजूद रहेंगे. वहीं, हाई कोर्ट परिसर में आयोजित पूरे कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू, सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे.
बिजनौर: खो-खो की नेशनल खिलाड़ी की गला घोंटकर हत्या, परिजनों ने लगाया रेप के बाद मर्डर का आरोप
फिर जाएंगे सर्किट हाउस
बताया जा रहा है कि लंच के बाद प्रेसिडेंट हाई कोर्ट परिसर से निकलकर सर्किट हाउस जाएंगे और वहां पर कुछ लोगों से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे. दोपहर करीब 2:30 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के आवास पर भी जाएंगे. इसके बाद, केसरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात के बाद वे सीधे बमरौली एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे.
सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम
माना जा रहा है कि केसरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति संगम आचमन, गंगा आरती और अक्षय वट दर्शन के लिए भी जा सकते हैं. सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन ने कड़े और चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को अलग-अलग पॉइंट्स पर तैनात किया गया है. आईबी, एटीएस की टीम भी निगरानी कर रही है. आईट्रिपलसी से सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी होगी. 5 आईपीएस के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है.
WATCH LIVE TV