महामहिम का UP दौरा: तीसरे दिन गोरखपुर आएंगे प्रेसिडेंट, पहले आयुष विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास
उत्तर प्रदेश में पहली बार आयुष पद्धतियों के पाठ्यक्रम का नियमन होने जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर `महायोगी गुरु गोरखनाथ उत्तर प्रदेश राज्य आयुष विश्वविद्यालय` की स्थापना की जा रही है...
गोरखपुर: आज महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यूपी चार दिवसीय यूपी दौरे का तीसरा दिन है. आज के दिन राष्ट्रपति सीएम योगी के गृहक्षेत्र गोरखपुर आएंगे और महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद शाम तक वापस राजधानी पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन यानी 29 अगस्त को रामनगरी अयोध्या आकर रामलला के दर्शन करेंगे. यहां जानें राष्ट्रपति का पूरा शेड्यूल...
पहाड़ों पर लगातार बारिश से बढ़ा रामगंगा बांध का जलस्तर, यूपी के इन जिलो में भयंकर बाढ़ का अलर्ट
28 अगस्त (गोरखपुर दौरा)
सुबह 9.35 बजे- लखनऊ एयरपोर्ट से प्रस्थान
10.25 बजे- गोरखपुर एयरपोर्ट आगमन
10.55 बजे- महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय- हेलीपैड आगमन - राज्यपाल/मुख्यमंत्री द्वारा आगवानी
11.10 बजे से 12 बजे तक- महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय शिलान्यास कार्यक्रम
11.45 बजे- राष्ट्रपति महोदय भाषण
12.15 बजे- प्रस्थान विश्वविद्यालय कैम्पस
12.50 बजे- अतिथि भवन
2.30 बजे- महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय कैंपस आगमन
(राज्यपाल/मुख्यमंत्री द्वारा आगवानी)
2.30 बजे से 3.30 बजे तक- महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आधारशिला कार्यक्रम
3.10 बजे- राष्ट्रपति महोदय भाषण
3.40 बजे- विश्विद्यालय परिसर से प्रस्थान
4.10 बजे- गोरखपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान
5.15 बजे - लखनऊ एयरपोर्ट
5.35 बजे- राजभवन लखनऊ
पूर्वांचल का एकमात्र अंध विद्यालय क्यों किया जा रहा बंद? 23 दिन से सड़क पर उतरे ब्लाइंड स्टूडेंट्स
29 अगस्त (अयोध्या दौरा)
सुबह 9 बजे- लखनऊ चारबाग स्टेशन आगमन
9.10 बजे- प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से अयोध्या प्रस्थान
11.30 बजे- अयोध्या जंक्शन आगमन
11.50 बजे- रामकथा पार्क अयोध्या आगमन-राज्यपाल/मुख्यमंत्री द्वारा आगवानी
12 बजे से 1 बजे- उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक,पर्यटन परियोजनाओं का लोकार्पण/शुभारंभ कार्यक्रम
12.35 बजे - मुख्यमंत्री भाषण
12.45- राष्ट्रपति महोदय भाषण
2.35 बजे से 3.15 बजे - हनुमानगढ़ी दर्शन, रामलला दर्शन
3.40 बजे- प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से अयोध्या जंक्शन से प्रस्थान
6.00 बजे- लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन
6.30 बजे- लखनऊ एयरपोर्ट से प्रस्थान
7.35 बजे- दिल्ली पालम एयरपोर्ट
पहले आयुष विश्वविद्याल का शिलान्यास
अबतक उत्तर प्रदेश में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा, योग, सिद्धा की चिकित्सा पद्धति (जिन्हें समन्वित रूप में आयुष कहा जाता है) के लिए अलग-अलग संस्थाएं रही हैं. उत्तर प्रदेश में पहली बार आयुष पद्धतियों के पाठ्यक्रम का नियमन होने जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर 'महायोगी गुरु गोरखनाथ उत्तर प्रदेश राज्य आयुष विश्वविद्यालय' की स्थापना की जा रही है. सूबे के पहले आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर जनपद के भटहट ब्लॉक के पिपरी-तरकुलहा में आज करेंगे.
299.87 करोड़ का प्राथमिक डीपीआर तैयार
बताया जा रहा है कि मार्च 2023 तक यह विश्वविद्यालय क्रियाशील हो जाएगा. 52 एकड़ के क्षेत्रफल में बनने जा रहे आयुष विश्वविद्यालय के लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने 299.87 करोड़ का प्राथमिक डीपीआर तैयार किया है. विश्वविद्यालय की चारदीवारी निर्माण के लिए 2.4 करोड़ रुपये तथा मिट्टी भराई के लिए 3.99 करोड़ रुपये सरकार ने अवमुक्त भी कर दिए हैं. विश्वविद्यालय का वास्तुशिल्प भारतीय संस्कृति के अनुरूप होगा. इसके परिसर में एकेडमिक भवन, प्रशासनिक भवन, आवासीय भवन, छात्रावास, गेस्ट हाउस के अलावा आडिटोरियम और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक भी होगा.
करीब 1000 करोड़ का आ सकता है खर्च
अनुमान है कि आयुष विश्वविद्यालय के संपूर्ण प्रोजेक्ट पर तकरीबन 1000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. राज्य में आयुष विधा के वर्तमान में 94 कॉलेज अलग अलग विश्वविद्यालयों/ संस्थानों से संबद्ध हैं. जल्द ही प्रदेश के आयुर्वेद के 67 कॉलेज (8 सरकारी व 58 निजी), यूनानी के 15 कॉलेज (2 सरकारी व 13 निजी) तथा होम्योपैथी के 12 कॉलेज (9 सरकारी व 3 निजी) समन्वित रूप से आयुष विश्वविद्यालय से संबद्ध कर दिए जाएंगे. एक जगह संबद्धता होने से इन कॉलेजों के डिग्री व डिप्लोमा के पाठ्यक्रमों में एकरूपता रहेगी और सत्र का नियमन भी आसान होगा.
इस कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं. आज सुबह 11:00 बजे राष्ट्रपति यहां पर आकर विश्व विद्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे.
आज अयोध्या में भी स्वागत का रिहर्सल
प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को अयोध्या आएंगे. इस दौरान वह लखनऊ से प्रेसिडेंशियल ट्रेन में सफर करेंगे. राष्ट्रपति कल 11.30 पर अयोध्या पहुंचेंगे और लगभग 4 घंटे तक रामनगरी में ही रहेंगे. इसके लिए अयोध्या में तैयारियां भी जोरों पर हैं. शनिवार की सुबह 10.00 बजे राष्ट्रपति की अयोध्या यात्रा का रिहर्सल होगा. इसके बाद रामकथा संग्रहालय में पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग होगी.
WATCH LIVE TV