Rare Interview: 2002 में PM Modi की मां ने की थी भविष्यवाणी, कहा था- एक दिन वो PM बनेगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand910153

Rare Interview: 2002 में PM Modi की मां ने की थी भविष्यवाणी, कहा था- एक दिन वो PM बनेगा

केंद्र में एनडीए सरकार की 7वीं वर्षगांठ पर हम आपको पीएम मोदी की मां हीराबेन का एक दो दशक पुराना दुर्लभ इंटरव्यू दिखा रहे हैं, जिसमें वह पूरे यकीन के साथ कह रही हैं कि उनका बेटा एक दिन जरूर देश का प्रधानमंत्री बनेगा.

Rare Interview: 2002 में PM Modi की मां ने की थी भविष्यवाणी, कहा था- एक दिन वो PM बनेगा

नई दिल्ली: केंद्र में मोदी 2.0 सरकार के आज 2 साल पूरे हो गए हैं, वहीं PM मोदी के इस पद पर रहते हुए 7 साल हो गए हैं. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज कर केंद्र की सत्ता में वापसी करने वाले नरेंद्र मोदी ने 30 मई को ही प्रधानमंत्री के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ ली थी. 

योगी सरकार की पहल: कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवार को 10 लाख की सहायता

केंद्र में एनडीए सरकार की 7वीं वर्षगांठ पर हम आपको पीएम मोदी की मां हीराबेन का एक दो दशक पुराना दुर्लभ इंटरव्यू दिखा रहे हैं, जिसमें वह पूरे यकीन के साथ कह रही हैं कि उनका बेटा एक दिन जरूर देश का प्रधानमंत्री बनेगा. हीराबेन ने जब य​ह भविष्यवाणी की थी उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के फुलटाइम मुख्यमंत्री भी नहीं बने थे.

शादी की रात बारातियों के साथ दूल्हे ने भी कर दिया कुछ ऐसा कि देखते ही दुल्हन ने लौटा दी बारात

हीराबेन को 2002 में था यकीन, उनका बेटा PM बनेगा
करीब 20 साल पहले (दिसंबर 2002) जब कोई इस बारे में शायद सोचता भी न हो तब एक पीएम मोदी की मां ने यह भविष्यवाणी कर दी थी कि उनका बेटा देश का 'वडप्रधान' (गुजराती में प्रधानमंत्री को वडप्रधान कहते हैं) बनेगा. जी मीडिया के आर्काइव में हीराबेन का वह दुर्लभ इंटरव्यू मौजूद है, जिसे तब सवांददाता और अब  ZEE UPUK के एडिटर दिलीप तिवारी ने गुजराती बोलने वाले अपने एक सहयोगी की मदद से लिया था. 

19 साल की लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड संग मिलकर अपने ही घर करवाई चोरी, लेकिन एक गलती से फंसी

हीराबेन की भविष्यवाणी 12 वर्ष बाद सच साबित हो गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तब गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के पद पर थे. उस वक्त पीएम मोदी की मां ने यकीन जताया था कि उनका बेटा न सिर्फ विधानसभा चुनाव जीतकर गुजरात का मुख्यमंत्री बनेगा बल्कि एक दिन इस देश का प्रधानमंत्री भी बनेगा. उनकी यह भविष्यवाणी 12 वर्ष बाद सच साबित हुई, जब नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. 

Hizbul Mujahideen Terrorist कमरुज्जमा को पनाह देने वाले बेनकाब, दो लोगों पर NIA का शिकंजा

अपनी मां के संघर्ष का जिक्र करना नहीं भूलते पीएम मोदी
हीराबेन ने बड़ा कष्ट झेलकर अपने बच्चों को पाला. पीएम मोदी भी अपनी मां के संघर्ष का जिक्र करना नहीं भूलते. सितंबर 2015 में पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर गए थे तब उन्होंने फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग के साथ टाउनहॉल सेशन किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी मां के संघर्ष का जिक्र करते हुए बताया था उनके पिताजी नहीं रहे थे. अपने छह बच्चों का गुजारा करने और पेट भरने के लिए उनकी मां हीराबेन दूसरे के घरों में बर्तन साफ करती थीं, पानी भरती थीं.

WATCH LIVE TV

Trending news