Rail Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट 2024-25 पेश कर रही हैं. वित्तमंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि हम सबका साथ सबका विकास और सबके प्रयास से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने ट्रांसपोर्ट को लेकर भी कई बड़े ऐलान किए हैं. इसमें आम बोगियों को बदलकर वंदे भारत के स्तर की बनाने की तैयारी है. साथ ही मेट्रो, नमो रेल का भी विस्तार किया जाएगा. देखें रेलवे से जुड़ा क्या तोहफा सरकार की ओर दिया गया है.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत स्तर की श्रेणी का कोच बनाया जाएगा."
- इसके साथ ही, "तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे, ये हैं- 1) ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर, 2) पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर, 3) उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर. मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए पीएम गतिशक्ति के तहत परियोजनाओं की पहचान की गई है."
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जाएगा.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, माला-भाड़ा परियोजना को भी विकसित किया जाएगा.
- इसके अलावा उन्होंने एयर कनेक्टिविटी को लेकर बताया कि हवाई अड्डों की संख्या बढ़ गई है.
- विमानन कंपनियां एक हजार विमानों का ऑर्डर देकर आगे बढ़ रही हैं.
- सरकार आने वाले समय में नमो भारत औ मेट्रो को देश के अन्य शहरों से जोड़ेगी.
- वित्तमंत्री ने कहा कि अलग-अलग शहरों में शुरू की गई वंदे भारत ट्रेनों में बड़ा अपग्रेड किया जाएगा.
- बजट में रेलवे के साथ ही हवाई सेवाओं को लेकर भी कई ऐलान किए गए हैं. सरकार का लक्ष्य अगले 10 साल में नए एयरपोर्टस खोलने का है.
- वित्तमंत्री ने कहा UDAN स्कीम में 517 नए रूट कनेक्ट किए जाएंगे. टियर-2, टियर-3 शहरों में UDAN स्कीम सफल रही है.
- अगले 10 साल में एयरपोर्ट्स की संख्या को बढ़ाकर 149 किया जाएगा.
नीचे देखें रेलवे को लेकर वित्तमंत्री ने क्या तोहफा दिया है.