नई दिल्ली: शाहरुख खान की फ़िल्म 'ओम शांति ओम' का एक डायलॉग है- 'कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो,तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है'. फ़िल्मी डायलॉग्स कभी-कभी असल जिंदगी में हूबहू फिट बैठ जाते हैं. ऐसी ही एक प्यार भरी कहानी कनाडा से सामने आई है. जहां दो दिलों की मोहब्बत को पूरे होने में भले ही 70 साल लग गए. लेकिन अंत में वह अपने मुकाम पर पहुंचा ही गया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tandav के मेकर्स के लिए बढ़ीं मुश्किलें, धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में केस दर्ज


Frederick Paul और Florence Harvey की फ़िल्मी मोहब्बत
जी हां! कनाडा के इस कपल को शादी करने में 70 साल लग गए. इस प्रेम कहानी की शुरुआत 1950 में हुई. जब दोनों हाईस्कूल में पढ़ते थे. Paul और Harvery एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. हालांकि, इस मोहब्बत में पांच साल के बाद ही ब्रेक आ गया. 


Viral Video: शेर के बच्चे का ये वीडियो, आपका दिन बना देगा


वापस आए Paul, तो नहीं मिली Harvey
CBC में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1995 में काम के लिए Paul टोरेंटो चले गए. वहां, वह काम करने लगे. लेकिन पैसे की कुछ तंगी हो गई. इस दौरान Paul को उसके दोस्त ने नौकरी दे दी. जब वह लौटकर आए, तब Harvey होम टाउन छोड़कर जा चुकी थीं. 


लखनऊ में पटरी से उतरी अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन, बाल-बाल बचे लोग


कोरोना काल में कर ली शादी
कुछ समय बाद दोनों की अलग-अलग लोगों से शादी हो गई.  Paul ने 84 साल में अपनी पत्नी और Harvey ने 81 साल में अपनी पति खो दिया. 65 साल बाद वे दोनों एक रीयूनियन के दौरान अपने होम टाउन लौटकर आए. दोनों की बाचतीच शुरू हुई. कई महीनें लगातार फोन पर बातचीत के बाद 8 अगस्त, 2020 को दोनों ने शादी कर ली. शादी को  लेकर  Paul कहते हैं, "वो एक परी है, जिसे मेरे लिए स्वर्ग से उतारा गया है."


WATCH LIVE TV