अमरनाथ यादव ने सीरीज पर धार्मिक भावना भड़काने के साथ ही जातियों में विभाजन का भी आरोप लगाया है.
Trending Photos
संकल्प दुबे, लखनऊ: सैफ अली खान स्टारर अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) मुश्किलों के घेरे में आ गई है. सोशल मीडिया पर जारी प्रोमो में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में डायरेक्टर अली अब्बास जफर और कंटेंट हेड समेत पांच पर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. लखनऊ के हजरतगंज थाने में तैनात एसएसआई अमरनाथ यादव ने ये शिकायत दर्ज कराई है.
"सैफ अली खान,अली अब्बास को अपने धर्म से इतनी नफरत क्यों, कभी उस पर भी तो फिल्म बनाओ"
जातियों में विभाजन कराने का लगा आरोप
अली अब्बास जफर की इस वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर लगातार विरोध देखा जा रहा है. अमरनाथ यादव ने सीरीज पर धार्मिक भावना भड़काने के साथ ही जातियों में विभाजन का भी आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने सीरीज के मेकर्स पर समुदाय विशेष की भावना के साथ खिलवाड़ का भी आरोप लगाया है.
22 जनवरी को बचे स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका, नोएडा में भी तैयारियां तेज
नाराज हैं साधु-संत
वेब सीरीज से कुछ साधु-संत भी नाराज हैं. अयोध्या के महंत राजू दास ने विरोध जताते हुए कहा "आखिरकार क्यों? हर बार फिल्मों और वेब सीरीज में हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करने का काम किया जाता है. ताजा उदाहरण नई वेब सीरीज ‘तांडव’ है. सैफ अली खान एक बार फिर ऐसी सीरीज का हिस्सा हैं, जो हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. डायरेक्टर अली अब्बास जफर को सीरीज से भगवान शिव का मजाक बनाने वाला हिस्सा हटाना होगा. एक्टर जीशान अयूब को माफी मांगनी होगी. जब तक जरूरी बदलाव नहीं होते, तांडव का बहिष्कार किया जाएगा'.
12 घंटे के लिए बंद हों यमुना और लखनऊ एक्सप्रेस वे, आगरा मेयर ने CM योगी को लिखी चिट्ठी
सोशल मीडिया पर मचा है बवाल
भगवान शिव के विवाद हिस्से को लेकर सोशल मीडिया पर भी लगातार बवाल मचा हुआ है. यूजर्स वेब सीरीज को बैन करने के लिए #BanTandavNow के साथ ट्वीट कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग अली अब्बास जफर और सैफ अली खान से माफी मांगने की भी बात कर रहे हैं.
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये अली अब्बास, सैफ अली खान, आरिफ, जीशान को अपने खुद के धर्म से इतनी नफरत क्यो हैं? बचपन से जिस धर्म का पालन कर रहे हो कभी उस पर भी फिल्म बनाओ ना भाई जान'.
ये अली अब्बास, सैफ अली खान, आरिफ, जीशान को अपने खुद के धर्म से इतनी नफरत क्यो हैं
बचपन से जिस धर्म का पालन कर रहे हो कभी उस पर भी बनाओ फ़िल्म
बनाओ ना भाई जान#BanTandavNow
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 17, 2021
बता दें, तांडव को बीते शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया. वेब सीरीज में सैफ अली खान के अलावा कुमुद मिश्रा, डिंपल कपाड़िया, तिंग्माशु धूलिया, सुनील ग्रोवर, डीनो मोरिया और कृति कामरा अहम भूमिका में हैं.
WATCH LIVE TV