74th or 75th Republic Day: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाता है. स्कूल कॉलेज में इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. इस दिन राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं. आइए जानते हैं इस बार 74वां गणतंत्र दिवस या 75वां.
Trending Photos
74th or 75th Republic Day: हमारा देश हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाता है. स्कूल कॉलेज में इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. इस दिन राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं. क्या आपके मन में भी यह सवाल आया कि इस साल हम कौन सा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. बहुत से लोगों को इसको लेकर कंफ्यूजन रहता है. अगर आपको भी संशय है तो चलिए इसे दूर करते हैं. आइए जानते हैं इस बार 74वां गणतंत्र दिवस या 75वां.
26 जनवरी को भारत बना गणराज्य
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब लोगों के मन में इसको लेकर सवाल उठते हैं, हर साल ही लोगों में इसको लेकर कंफ्यूजन रहता है. इसके पीछ वजह यह है कि इसकी गिनती कब से की जाए. 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था. इस दिन देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने झंडा फहराया था. तभी से हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं. 26 जनवरी 1950 को भारत गणराज्य बना था. 26 जनवरी 1952 को देश ने दूसरा गणतंत्र दिवस मनाया.
देश मनाएगा 74वां गणतंत्र दिवस
ऐसे ही 1959 में भारत का 10वां, 1969 में 20वां, 1979 में, 30वां, 1989 में 40वां, 1999 में 50वां गणतंत्र दिवस मनाया. ऐसे ही से 2023 में देश ने अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाया और अब 2024 में भारत 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा.
कर्तव्य पथ पर दिखेंगी इन राज्यों की झांकियां, थीम के साथ जानें कब है बीटिंग रिट्रीट
थीम और मुख्य अतिथि
गणतंत्र दिवस 2024 की थीम 'विकसित भारत' और 'भारत - लोकतंत्र की मातृका' है. इस वर्ष मुख्य अतिथि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन होंगे. फ्रांस से परेड में 95 सदस्यीय मार्चिंग दल और 33 सदस्यीय बैंड दल भी शामिल होंगे. देश के इतिहास में पहली बार तीनों सेनाओं की महिलाएं एक टुकड़ी के रूप में गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनेंगी.
गणतंत्र दिवस पर बच्चों को सिखाएं देशभक्ति से सराबोर ये स्लोगन
कर्तव्य पथ पर होगा होगा भव्य परेड का आयोजन
गणतंत्र दिवस पर हर साल राष्ट्रपति भवन से कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन होता है. परेड सुबह 10 बजे शुरू होगी. इसका रूट विजय चौक से शुरू होगी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा चौराहे से होते हुए लाल किले पर खत्म होगी.
रिपब्लिक डे पर लंबी छुट्टी, दिल्ली के पास फैमिली पिकनिक मनाने के ये हैं शानदार स्पॉट
Republic Day 2024: 15 अगस्त से अलग होता है 26 जनवरी को झंडा फहराने का तरीका, क्या आप जानते हैं अंतर?