Rishabh Pant Health Update: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट कैसी है, क्या वह वनडे विश्वकप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे, इस पर अभी भी संशय बना हुआ है. लेकिन उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.
Trending Photos
Rishabh Pant Health Update: आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, टीम इंडिया इसकी तैयारियों में जुटी हुई है, लेकिन चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे कई खिलाड़ी भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant). वर्ल्डकप में वह टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर अभी भी संशय बरकरार है, लेकिन हाल ही में उनको लेकर जो अपडेट सामने आई है, वह उनके चाहने वालों के लिए अच्छी है.
एनसीए में कर रहे प्रैक्टिस
जानकारी के मुताबिक उनकी रिकवरी अच्छी हो रही है . वर्तमान में वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (बेंगलुरु) में फिटनेस हालिस करने के लिए जुटे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत नेट्स पर अब 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आने वाली गेंदों का भी सामना करने लगे हैं. साथ ही विकेटकीपिंग का भी उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है.
वापसी के लिए करना पड़ सकता है इंतजार
हालांकि हाल में होने वाले एशिया कप में टीम में उनकी वापसी की संभावना बेहद कम नजर आ रही है. विश्वकप में भी वह टीम का हिस्सा होंगे इसके बेहद कम चांस हैं. अगर वह विश्वकप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनते हैं तो उनकी जगह इशान किशन को शामिल किया जा सकता है. वह मौजूदा समय में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. बता दें कि वनडे विश्वकप 2023 की मेजबानी भारत को मिली है.
चोट के चलते हुए थे बाहर
गौरतलब है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साल 2022 के आखिरी में कार से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था. चोट को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि उनको इससे उबरने में एक साल का समय लग सकता है, लेकिन हाल में आई फोटो और रिपोर्ट्स के जरिए पता चला है कि उनकी रिकवरी तेजी से हो रही है.