'जब नौकरी न मिले जवानी में कूद पड़ा परधानी में' आखिर क्यों वायरल हो रहा है ये गाना, देखें Video
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand879728

'जब नौकरी न मिले जवानी में कूद पड़ा परधानी में' आखिर क्यों वायरल हो रहा है ये गाना, देखें Video

इस गाने को अभी तक 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 75 K लाइक्स मिल चुके हैं. 

'जब नौकरी न मिले जवानी में कूद पड़ा परधानी में' आखिर क्यों वायरल हो रहा है ये गाना, देखें Video

नई दिल्ली: भोजपुरी स्टार समर सिंह (Desi Star Samar Singh) एक के बाद एक जबरदस्त गाने रिलीज कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुआ 'अनपढ़ बलम' (Anpadh Balam) एलबम यूट्यूब (Youtube) पर ताबड़तोड़ व्यूज बटोर रहा है. भोजपुरी यूजर्स उनके सभी गाने को शानदार रेस्पांस दे रहे हैं. इसी बीच उनका एक पुराना गाना फिर से वायरल हो रहा है.

दरअसल, बीते साल का 'नौकरी न मिले जवानी में कूद पड़ा परधानी में'  (Jab Naukari Na Mile Jawani Mein Ta Kud Pada Pardhani Mein) खूब सुना जा रहा है. इस गाने के दोबारा वायरल होने का एक और रीजन है कि यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बयार बह चली है. 

दिसंबर 2020 में रिलीज हुआ था गाना 
'नौकरी न मिले जवानी में कूद पड़ा परधानी' गाने को समर सिंह और कविता यादव ने साथ मिलकर गाया है. ये गाना साल 2020, दिसंबर में रिलीज किया गया था. यह गाना ग्रामीण बैकग्राउंड पर आधारित है. गाने में हीरो प्रधानी का चुनाव लड़ रहा है. इसके लिए वह घर-घर जाकर वोट मांगता है. 

14 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज 
इस गाने के लिरिक्स आलोक यादव ने लिखे हैं. जबकि म्यूजिक एडीआर आनंद और मनोज ने दिया है. इस म्यूजिक एल्बम को गोल्डी जयसवाल ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि इस गाने को अभी तक 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 75 K लाइक्स मिल चुके हैं. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news