Trending Photos
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार देर रात एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट दो हिस्सों में बंट गई थी. ट्रेन की कपलिंग टूटने से एक हिस्सा आगे चला गया जबकि आधी ट्रेन 1 किलोमीटर पीछे छूट गया था. ट्रेन रोककर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और वापस बोगियों को जोड़ा गया. इस दौरान ट्रेन स्टेशन तक पहुंचने में घंटों लेट भी हुई.
चलती बस में लगी भयंकर आग, यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई अपनी जान
सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (02558) आनंद विहार दिल्ली से मुजफ्फरपुर जाती है. इस ट्रेन का लखनऊ में पहुंचने का समय रात में पौने 11 बजे का है. शुक्रवार रात को यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. ट्रेन तेजी से लखनऊ के चारबाग स्टेशन की तरफ बढ़ रही थी. तभी काकोरी इलाके के पास अचानक तेज आवाज हुई और झटके से ट्रेनों के दो बंट गई. ट्रेन का अगला हिस्सा स्टेशन की तरफ एक किलोमीटर आगे निकल गया जबकि आधा हिस्सा बीच पटरियों पर ही झटके के साथ रुक गया. यात्रियों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो अफरा-तफरी मच गई. कंट्रोल रूम में सूचना दी गई और ट्रेन का अगला हिस्सा रोककर वापस लाया गया.
यात्रियों को रेलवे ने दी खुशखबरी, लंबे रूट की इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट वालों को मिलेगी ऐसी सुविधा
घटना के बाद रेल अधिकारियों ने बताया कि रात 9:42 बजे के आसपास सप्ताक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दो कोचों को जोड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कपलिंग काकोरी पार होते ही खुल गई थी. ट्रेन में सामान्य कपलिंग लगी हुई थी. यह कपलिंग टूट जाने से बोगी इंजन वाले हिस्से से अलग हो गई थी. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-
VIP नंबर पाने के लिए रोमांचक मुकाबला, 0001 नंबर के लिए अंतिम मिनट में लगी इतने लाख की बोली
ट्रेन से सफर सब करते हैं, लेकिन नहीं जानते होंगे PNR नंबर के बारे में यह बातें, जानें यहां
WATCH LIVE TV