स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने केंद्र या राज्य सरकार से नियमित पेंशन पाने वाले वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) और फैमिली पेंशनर्स (Family Pensioners) के लिए पेंशन लोन की व्यवस्था शुरू कर दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने अकाउंट होल्डर्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है. एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए खास लोन स्कीम (Loan Scheme) को और अधिक सुविधाजनक और आसान बना दिया है. इस लोन स्कीम की मदद से सीनियर सीटिजन अपनी जरूरतों के मुताबिक आसानी से SBI से लोन ले सकते हैं. हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर आपको आसानी से लोन मिल सके.
फटाफट चाहिए पैसे तो आसानी से ऐसे मिलेगा लोन, जानिए क्या है फंडा?
क्या है SBI पेंशन लोन ?
SBI पेंशन लोन, रिटायर कर्मचारियों (Retired employees) के लिए खासतौर पर डिजाइन किया है. सीनियर सिटीजन के इस लोन के जरिए आसानी से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक पेंशन ऋण योजना के तहत एसबीआई 9.75 प्रतिशत ब्याज दर पर यह लोन उपलब्ध करवाता है. इस पेंशन लोन को लेना बेहद आसान है. आप एक मिस्ड कॉल या एसएमएस भेजकर पेंशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Get Pension loans at 9.75% and have a happy retirement. All you need to do is SMS <PERSONAL> on 7208933145.
To know more: https://t.co/eMBj7RRoT7 pic.twitter.com/pSpxHdbopI
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) February 23, 2021
क्यों है खास पेंशन लोन ?
यह लोन इसलिए खास है, क्योंकि इसमें कम प्रोसेसिंग फीस देनी होती है. किसी तरह का छिपा शुल्क नहीं है. साथ ही लोन मिलने की प्रक्रिया काफी तेज है. आसान ईएमआई ऑप्शन (EMI option) मिलता है. साथ ही कम से कम डॉक्यूमेंट जमा कराने होते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि आप एसबीआई की किसी भी शाखा में अप्लाई कर सकते हैं.
SBI अलर्ट: अगर अभी तक नहीं कराया बैंक खाते को Aadhaar से लिंक, तो इन सुविधाओं को भूल जाइए
SMS और टोल फ्री नंबर से जान सकते हैं पूरी जानकारी
एक Sms से जानें डिटेल आप अगर इस पेंशन योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो बैंक के संपर्क केंद्र के Toll फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं या एसएमएस कर इसके बारे में पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं. अगर आप पेंशन लोन लेना चाहते हैं तो 1800-11-2211 पर Call कर सकते हैं या 7208933145 पर मैसेज भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके बाद बैंक आपको कॉल बैक करेगा.
मिलेगा 14 लाख रु. तक का लोन
पेंशनभोगी की उम्र 76 साल से कम होनी चाहिए. इसक साथ पेंशनधारक का पेंशन पेमेंट ऑर्डर भारतीय स्टेट बैंक के पास होना चाहिए. वहीं इस पेंशन लोन के लिए सेना, नौसेना और वायु सेना, डिफेंस से रिटायर वरिष्ठ नगरिक भी अप्लाई कर सकते हैं. लोन की रकम आपकी उम्र पर निर्भर करती है. यदि आप 72 साल की उम्र में लोन लेते हैं तो आपको अधिकतम 14 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.
1 मार्च से उत्तर प्रदेश में किन चीजों की होगी शुरुआत, डाल लीजिए इन काम की खबरों पर एक नजर
पेंशन लोन पर जरूरी दस्तावेज
पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड में कोई एक पहचानपत्र. एड्रेस प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, टेलिफोन बिल, प्रॉपर्टी पर्चेस एग्रीमेंट या आधार कार्ड लगा सकते हैं. इनकम प्रूफ के तौर पर पेंशन पेमेंट ऑर्डर होना चाहिए.
एक दिन के बच्चे का भी बनवा सकते हैं Aadhaar, जानें किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
WATCH LIVE TV