Umesh Pal Murder: बाहुबली अतीक अहमद (Bahubali Atique Ahmed) को एनकाउंटर का डर सता रहा है. उसने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court News) में अर्जी दाखिल की है.
Trending Photos
Atique Ahmed Filed Petition in SC: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. इस हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) का नाम सामने आ रहा है. माना जा रहा है कि साबरमती जेल में बंद माफिया के इशारे पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. अतीक की एंट्री के बाद से ही उसके करीबियों व अन्य आरोपियों पर ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. इसी बीच योगी सरकार की कार्रवाई से डरे बाहुबली अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को दरवाजा खटखटाया है. माफिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. जिसमें माफिया ने अपनी सुरक्षा को लेकर खतरे का अंदेशा जताया है. उसने SC से मांग की है कि उमेश पाल मर्डर मामले में उसे यूपी पुलिस के हवाले न किया जाए.
अतीक की मांग- अहमदाबाद में ही हो पूछताछ
माफिया के वकील खान सौलत हनीफ ने बताया कि अतीक को आशंका है कि अगर पुलिस उन्हें रिमांड पर यूपी लेकर आती है तो सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है. ऐसे में अतीक अहमद और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कराए जाने की मांग की गई है. अतीक अहमद ने कोर्ट से तहकीकात के लिए यूपी में लाने की इजाजत न देने की सिफारिश की है. उसने कहा कि अगर पूछताछ करनी है तो वो अहमदाबाद में ही हो. अगर फिर भी यूपी पुलिस को ट्रांजिट रिमांड दी जाती है तो पैरामिलिट्री फोर्सज की सुरक्षा दी जाए.
अतीक के खास गुर्गे का आलीशान मकान जमींदोज
बुधवार को अतीक के खास गुर्गे जावेद अहमद के आलीशान मकान को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया है. ध्वस्त हुए मकान की अनुमानित कीमत तीन करोड़ के करीब बताई जा रही है. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन इसी जगह पर रहती थीं. जफर अहमद पर माफिया अतीक के परिवार को शरण देने का आरोप है. वहीं, जफर अहमद के निर्माण पर कार्रवाई को अतीक के वकील ने अवैध बताया है. जफर अहमद को एक निजी एजेंसी का बांदा जनपद का रिपोर्टर बताया है. अतीक अहमद के वकील के मुताबिक अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन किराए पर रह रही थीं. जफर अहमद से रहने के लिए किराए पर मकान लिया था. पीडीए कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम और रुखसाना के घर चलेगा योगी का बुलडोजर, मिट्टी में मिला दूंगा अभियान जारी
यह भी देखें- WATCH: उमेश पाल हत्याकांड: आरोपी जफर अहमद के घर पर बुलडोजर कार्रवाई के दौरान मिले कई हथियार