UP IPS and PPS Officers Transfer: यूपी में IPS और PPS अधिकारियों का तबादला, घूसकांड वीडियो वाले आईपीएस अनिरुद्ध नपे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1641316

UP IPS and PPS Officers Transfer: यूपी में IPS और PPS अधिकारियों का तबादला, घूसकांड वीडियो वाले आईपीएस अनिरुद्ध नपे

UP IPS Anirudh Kumar Transfer:  उत्तर प्रदेश पुलिस में तीन आईपीएस और 16 पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. मेरठ में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात आईपीएस अनिरुद्ध सिंह को हटा दिया गया है. 

UP IPS and PPS Officers Transfer

UP IPS and PPS Officers Transfer: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. इसी बीच सूबे की योगी सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल कर रही हैं. गुरुवार को एक बार फिर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस चली है. जिसमें तीन आईपीएस और करीब पीपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. मेरठ में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात आईपीएस अनिरुद्ध सिंह को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर बुलंदशहर में तैनात कमलेश बहादुर को तैनात किया गया है. अनिरुद्ध कुमार को नई तैनाती भी दे दी गई है. इसके अलावा तीन जेलों में वरिष्ठ अधीक्षकों की तैनाती की गई है. 

इन IPS अफसरों का तबादला
IPS अनिरुद्ध कुमार 2018 अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ बनाए गए. IPS आरती सिंह 2017 अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर कमिश्नरेट बनाई गईं. IPS अंकिता शर्मा 2018 अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी बनाई गईं.  

गौरतलब है कि पूर्व में मेरठ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एसपी देहात रुपये की लेनदेन की बात कर रहे थे. उनपर एक सफाई कर्मचारी को दुष्कर्म मामले में बचाने के लिए बीस लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा था. मामला संज्ञान में आने पर शासन ने वीडियो की जांच करने के आदेश दिए थे. फिलहाल एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार को एसपी देहात के पद से हटाकर कमलेश बहादुर को एसपी देहात बनाया गया है. /u कार्रवाई वायरल वीडियो से जोड़कर देखी जा रही है. 

इन पीपीएस अफसरों के हुए तबादले

  1. पीपीएस राजेंद्र गौतम अयोध्या के एसपी ट्रैफिक/प्रोटोकोल बनाए गए. 
  2. आलोक दुबे उप सेनानायक 6 वाहिनी पीएसी मेरठ बने हैं. 
  3. अनिल कुमार प्रथम एडीजी मेरठ जोन के स्टाफ ऑफिसर बने हैं. 
  4. कृपा शंकर एडीसीपी लखनऊ नगर  बने. 
  5. पॉवर कॉरपोरेशन में तैनात पूर्णेन्दु सिंह डीजी लॉ एंड ऑर्डर के स्टाफ अफसर बने. 
  6. इंदु सिद्धार्थ एडिशनल एसपी विजिलेंस मेरठ बनीं. 
  7. राजेंद्र कुमार गौतम एडिशनल एसपी ट्रैफिक/ प्रोटोकॉल अयोध्या बने. 
  8. कमलेश बहादुर को एडिशनल एसपी ग्रामीण मेरठ की जिम्मेदारी सौंपी गई. 
  9. शिव प्रताप सिंह प्रथम डिप्टी एसपी मेरठ बने. 
  10. प्रयांक जैन डिप्टी एसपी शाहजहांपुर बने. 
  11. योगेंद्र सिंह प्रथम डिप्टी एसपी लोकायुक्त लखनऊ बने. 
  12. अंकित कुमार द्वितीय डिप्टी एसपी मुरादाबाद बने. 
  13. राजेश तिवारी डिप्टी एसपी मुरादाबाद बने. 
  14. एस एन वैभव पांडे डिप्टी एसपी बलिया बने. 
  15. आलोक अग्रहरि डिप्टी एसपी झांसी बने. 
  16. राजेंद्र सिंह द्वितीय डिप्टी एसपी एयरपोर्ट सुरक्षा लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है. 

fallback

आज शासन स्तर से तीन जेलों  क्रमशः जिला कारागार बाँदा ,केंद्रीय कारागार -2 बरेली , व केंद्रीय कारागार प्रयागराज में वरिष्ठ अधीक्षकों की तैनाती कर दी गई है.  

1- श्री वीरेश राज  शर्मा वरिष्ठ अधीक्षक 
श्रेणी -1, जिला कारागार मुरादाबाद से जिला कारागार बाँदा 

2 -श्री विपिन कुमार मिश्रा वरिष्ठ जेल अधीक्षक  श्रेणी -1 ,
जिला कारागार खीरी से केंद्रीय कारागार -2 बरेली 

3- श्री रंग  बहादुर वरिष्ठ अधीक्षक श्रेणी -1 ,
जिला कारागार झाँसी से केंद्रीय कारागार नैनी प्रयागराज 

गौरतलब है कि मंगलवार को डीजी जेल ने कार्रवाई करते हुए प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल समेत तीन जेलों के जेल अधीक्षकों को सस्पेंड कर दिया था. जिन अधिकारियों पर गाज गिरी है, उनमें बांदा जेल के अधीक्षक अविनाश गौतम, नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह, बरेली 2 जेल के अधीक्षक राजीव शुक्ला का नाम शामिल था. 

नगर निगम, नगरपालिका चुनाव प्रचार खर्च की लिमिट देख लें वरना प्रत्याशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

हनुमान के सहारे यूं विरोधियों पर बरसे पीएम मोदी, 2024 के नतीजों की कर दी भविष्यवाणी

WATCH: भाजपा स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का विपक्षी दलों पर हमला, कहा- कांग्रेस का तो कल्चर ही वंशवाद

Trending news