सीएम योगी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्र पंचायत के 825 में से 735 पर प्रत्याशी उतारे थे. जबकि 14 सीटों पर सहयोगी दल चुनाव चुनावी मैदान में थे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अभी तक क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष की 635 सीटें जीती हैं. 334 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध चुने गए...
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव सम्पन्न हो गया है. 825 सीटों में से 635 पर भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनाव में मिली जीत से गदगद नजर आए. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से ही संभव हुआ है. उन्होंने कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई.
635 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत
सीएम योगी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्र पंचायत के 825 में से 735 पर प्रत्याशी उतारे थे. जबकि 14 सीटों पर सहयोगी दल चुनाव चुनावी मैदान में थे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अभी तक क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष की 635 सीटें जीती हैं. 334 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध चुने गए. जबकि 476 सीटों पर मतदान कराये गए.
माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री swatantrabjp जी के साथ भाजपा, प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता... https://t.co/TzKFxpDhrQ
— Yogi Adityanath (myogiadityanath) July 10, 2021
पीएम मोदी ने भी दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. Yogi Adityanath सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है. इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं."
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी BJP4UP ने अपना परचम लहराया है। myogiadityanath सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है। इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। https://t.co/QZP6u1kjVT
— Narendra Modi (narendramodi) July 10, 2021
JP Nadda ने जताई खुशी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Jagat Prakash Nadda (JP Nadda) ने भी ट्वीट कर सीएम योगी को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "यूपी में ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में शानदार जीत पर yogiadityanath जी, swatantrabjp जी और bjp4up के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. यह जीत आदरणीय पीएम श्री narendramodi जी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों, नेतृत्व व भाजपा की विचारधारा में जनता के विश्वास की जीत है
यूपी में ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में शानदार जीत पर myogiadityanath जी, swatantrabjp जी और bjp4up के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई।
यह जीत आदरणीय पीएम श्री narendramodi जी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों, नेतृत्व व भाजपा की विचारधारा में जनता के विश्वास की जीत है।— Jagat Prakash Nadda (JPNadda) July 10, 2021
Amit Shah भी दिखे गदगद
बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह भी यूपी में भाजपा की जीत से गदगद दिखे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव में BJP4UP को मिली यह भव्य जीत प्रधानमंत्री narendramodi जी के मार्गदर्शन में योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास का प्रतिफल है. इस विजय पर yogiadityanath जी, swatantrabjp जी व पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई."
उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव में BJP4UP को मिली यह भव्य जीत प्रधानमंत्री narendramodi जी के मार्गदर्शन में योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास का प्रतिफल है।
इस विजय पर myogiadityanath जी, swatantrabjp जी व पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई।
— Amit Shah (AmitShah) July 10, 2021
Rajnath Singh ने भी दी बधाई
कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "उ. प्र में भाजपा की सफलता का क्रम ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी जारी रहा और शानदार जीत पार्टी को प्रदेश में मिली है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री yogiadityanath की सरकार के कामकाज, प्रदेश अध्यक्ष श्री swatantrabjp एवं कार्यकर्ताओं के परिश्रम को जाता है. सभी को जीत की हार्दिक बधाई!
उ. प्र में भाजपा की सफलता का क्रम ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी जारी रहा और शानदार जीत पार्टी को प्रदेश में मिली है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री myogiadityanath की सरकार के कामकाज, प्रदेश अध्यक्ष श्री swatantrabjp एवं कार्यकर्ताओं के परिश्रम को जाता है। सभी को जीत की हार्दिक बधाई!
— Rajnath Singh (rajnathsingh) July 10, 2021
Piyush Goyal ने भी किया ट्वीट
पियूष गोयल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "उत्तर प्रदेश के जिला एवं क्षेत्र पंचायत की 825 में से 635 से अधिक सीटों पर हो रही विजय, PM NarendraModi जी व मुख्यमंत्री Yogi AdityaNath जी के विकास कार्यों पर जनता के विश्वास की विजय है. इस जीत से स्पष्ट है कि जनता सुरक्षा, सुविधा व प्रगति के लिए समर्पित सरकार के साथ खड़ी है."
उत्तर प्रदेश के जिला एवं क्षेत्र पंचायत की 825 में से 635 से अधिक सीटों पर हो रही विजय, PM NarendraModi जी व मुख्यमंत्री mYogiAdityaNath जी के विकास कार्यों पर जनता के विश्वास की विजय है।
इस जीत से स्पष्ट है कि जनता सुरक्षा, सुविधा व प्रगति के लिए समर्पित सरकार के साथ खड़ी है।
— Piyush Goyal (xPiyushGoyal) July 10, 2021
WATCH LIVE TV