एक्टिव कोरोना केस में आ रही लगातार गिरावट, नए केस 6725, ठीक होने वालों की संख्या 13950
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand903875

एक्टिव कोरोना केस में आ रही लगातार गिरावट, नए केस 6725, ठीक होने वालों की संख्या 13950

18+ वैक्सीनेशन को लेकर जो सरकारी आंकड़े सामने आए हैं उनके हिसाब से 24 घंटों में 1,07,234 लोगों का टीकाकरण किया गया है. जानें पूरी अपडेट...

एक्टिव कोरोना केस में आ रही लगातार गिरावट, नए केस 6725, ठीक होने वालों की संख्या 13950

लखनऊ: कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के लिए राहत की खबर यह है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़ो में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सरकार ने प्रदेश में कोविड के नए आंकड़ें जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार पिछले 24 घंटों में 6725 नए केस पाए गए हैं. वहीं, रिकवर होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 13,950 रही है. इसी के साथ यूपी का रिकवरी रेट बढ़कर 91.8% हो गया है, जो बीते दिन तक 91.4% था. 

अलीगढ़ के इंजीनियर्स ने बनाया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, कीमत आधी और फायदा डबल

हुई रिकॉर्ड टेस्टिंग
बता दें, यूपी में एक्टिव केसेस की संख्या में 62.54% की गिरावट देखी गई है. साथ ही, रिकॉर्ड टेस्टिंग भी जारी है. बीते 24 घंटों में यूपी में 2,91,156 टेस्ट हुए हैं. इन आंकड़ों को मिलाकर अभी तक उत्तर प्रदेश में 4.58 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. टेस्ट की कुल संख्या 4,58,22,509 है.

शख्स को खाना चाहता था हाथी! खोला बड़ा सा मुंह और फिर किया कुछ ऐसा...

18+ वैक्सीनेशन का डाटा
बता दें, 18+ वैक्सीनेशन को लेकर जो सरकारी आंकड़े सामने आए हैं उनके हिसाब से 24 घंटों में 1,07,234 लोगों का टीकाकरण किया गया है. इसी के साथ 18+ आयु में अब तक कुल 7 लाख 46 हजार 875 वैक्सीन लग चुकी हैं.

One Nation One Card: आज से 14.71 करोड़ लोगों को मिल रहा मुफ्त राशन

45+ वैक्सीनेशन का डाटा 
उत्तर प्रदेश में 45+ वैक्सीनेशन में अभी तक 1.23 करोड़ से ज्यादा, यानी 1,23,42,160 लोगों ने पहली डोज़ ले ली है. वहीं, 334290 लोगों को दूसरी डोज़ भी लग चुकी है. यूपी में अबतक 1 करोड़ 56 लाख 46 हजार 450 लोगों का वैक्सीनेशन सम्पन्न हो गया है. वहीं, बताया जा रहा है कि यूपी में मौजूदा समय में 30 अप्रैल के 310784 केसेज के मुकाबले आज 116434 केसेस एक्टिव हैं. यह आंकड़ा कल 123579 था. 

WATCH LIVE TV

Trending news