UP में 3.30 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग में 2287 नए केस मिले, रिकवरी रेट 96.10% पहुंचा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand909654

UP में 3.30 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग में 2287 नए केस मिले, रिकवरी रेट 96.10% पहुंचा

प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. अब तक 34,24,355 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. वहीं, 1,42,43,355 लोगों ने टीके का पहला डोज ले लिया है.

UP में 3.30 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग में 2287 नए केस मिले, रिकवरी रेट 96.10% पहुंचा

लखनऊ: कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर है. बीते 24 घंटों में 3.30 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग में राज्य में 2,287 केस सामने आए हैं, जबकि  डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 7,902 रही. कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 से मुक्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की, जिसमें यह बात सामने आई कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट की नीति बेहद कारगर रही है. स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, प्रशासन से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी सहित समाज के सभी वर्गों ने कोविड की रोकथाम में सहयोग किया है. इसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश में कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 0.8% रह गई है, जबकि रिकवरी दर 96.10% हो गया है.

कोरोना टेस्ट करने गई टीम पर भड़के ग्रामीण, दिखाए लाठी-डंडे, जान बचाकर भागे फ्रंटलाइनर्स

उत्तर प्रदेश कोरोना टेस्टिंग अपडेट
बता दें, मौजूदा समय में यूपी में एक्टिव केस की संख्या 46,201 है. इनमें से 26,187 लोगों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. वहीं, 16,21,743 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी कर चुके हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिन में 3,30,289 सैम्पल टेस्टिंग की गई है. इसमें 1,54,000 टेस्ट आरटीपीसीआर हैं. इस तरह अब तक उत्तर प्रदेश में 4,87,56,628 कोविड सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं. इतनी बड़ी संख्या में टेस्टिंग करने वाला उत्तर प्रदेश पहला और एक ही राज्य है.  

Yamuna Expressway पर भी FasTag के जरिये होगा टोल टैक्स का भुगतान, 15 जून से लागू

 

उत्तर प्रदेश वैक्सीनेशन अपडेट
प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. अब तक 34,24,355 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. वहीं, 1,42,43,355 लोगों ने टीके का पहला डोज ले लिया है. इस तरह, कुल 1,76,67,710 लोगों को वैक्सीन का कवर मिल चुका है. इनमें 18 से 44 आयु वर्ग के 18,22,374 लोगों ने अब तक टीका कवर प्राप्त कर लिया है.

अनोखी पहल: इस विवि के छात्र पढ़ेंगे मशहूर गजलकार दुष्यंत कुमार और गीतकार संतोष आनंद के बारे में

एक जून से शुरू होगा वैक्सीन का नया फेज
उत्तर प्रदेश में 1 जून से टीकाकरण का नया चरण प्रारंभ हो रहा है. सरकार का लक्ष्य है कि इस एक महीने में 1 करोड़ लोगों को टीका-कवर मिल जाए. इसलिए एक जून से सभी 75 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण किया जाएगा. वहीं, 12 साल से कम के बच्चों के माता- पिता/अभिभावकों, न्यायिक सेवा, शिक्षकों, राज्य कर्मचारियों, बैंक कर्मियों, मीडिया प्रतिनिधियों के लिए विशेष बूथ बनाए जा रहे हैं. फिलहाल, टारगेट के अनुसार प्रदेश में पर्याप्त वैक्सीन मौजूद है. वहीं, राज्य सरकार वैक्सीन निर्माता कम्पनियों से लगातार संपर्क में है.

WATCH LIVE TV

Trending news