UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश में कई IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. देखें किस अधिकारी को कौन सी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Trending Photos
UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है. योगी सरकार ने शनिवार को बाराबंकी समेत कई जिलों के DM और CDO के तबादले कर दिए हैं. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें सत्येन्द्र कुमार, अनुनय झा और प्रवीण वर्मा भी शामिल हैं.
किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है. इनके अलावा नगर आयुक्त मथुरा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, को महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है. बलिया के CDO आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का CEO बनाया गया है.
2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है.
12 वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला
सुधीर महादेव बोबडे ACS राज्यपाल बने
मनोज कुमार सिंह कृषि उत्पादन आयुक्त बने
औद्योगित विकास आयुक्त का भी मिला जिम्मा
शशि प्रकाश गोयल ACS मुख्यमंत्री बनाये गये #IASTransfer @shukladeepali15 @ajeetsingh1979 pic.twitter.com/tQMPDteQMR— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 30, 2023
UP Schools: यूपी में इस रविवार को खुलेंगे स्कूल, दो महीने में तीसरी बार सरकारी आयोजन के लिए आया आदेश
Watch: 2000 के नोट और बर्थ सर्टिफिकेट समेत एक अक्टूबर से बदल रहे ये 7 नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर