दिलीप मिश्रा/लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व और बफर जोन में लगातार बाघों की मौत का मामला सामने आ रहा है. बाघों की हो रही मौत के मामले पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है. उन्होंने आदेश दिया है कि वन जंतु राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ.अरुण कुमार सक्‍सेना को निर्देशित किया कि बाघों की मौत के कारण को लेकर तैयार कर भेजा जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत 
हालांकि वन जंतु राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने दुधवा टाइगर रिजर्व में हो रही बाघों की लगातार मौतों के मामले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि निश्चित रूप से बाघों की मौत लगातार हो रही है, इसके बाद भी सभी घटनाएं आपसी संघर्ष के ही दिखाई पड़ते हैं, ताजा मामला इसी ओर इशारा कर रहा है.


वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल 
बीते 15 दिनों में 3 बाघों के शव अलग-अलग स्थानों पर पाए गए हैं, वहीं एक तेंदुआ का शव भी बरामद किया गया है. जिसके चलते वन विभाग की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल अपनी दुधवा टाइगर से तैयार की गई रिपोर्ट वन मंत्री सीएम को सौपेंगे लेकिन वन विभाग के आला अधिकारियों को बचाने का इशारा वन विभाग की ओर से होता साफ दिखाई देता है.


बाघिन की मौत
दरअसल, दुधवा टाइगर रिजर्व की जो किशनपुर सेंचुरी की मैलानी रेंज है उसमें जब एक और बाघ के शव को बरामद किया गया. बाघ का शव मड़हाबीट में पानी से बरामद किया गया. इन मौतों से हड़कंप मच गया, तब और जब बाघिन की मौत एक सप्ताह से कम समय से पहले ही हुई थी. मड़हाबीट में पानी में मृत पाया गया है.


और पढ़ें- Misconception About First Night : सुहागरात से जुड़ी वो बात जो आप नहीं जानते, लड़के-लड़की अब तक हैं सच से अंजान


और पढ़ें-  Water Tips : आप जो पानी पी रहे हैं कहीं उसमें जहर तो नहीं, गंदा पानी आपको अंदर से कर रहा खत्म, बचने के लिए अपनाएं ये तरीके


Sakshi Murder Case: साक्षी के मोहल्ले में अब कैसे हैं हालात, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट