Uttar Pradesh Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को कई जिलों में बारिश, तेज हवाएं और अंधड़ चलने के आसार हैं. मौसम को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
Trending Photos
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है. चिलचिलाती धूप और तपन से लोग जूझ रहे लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिली है. गुरुवार को नोएडा, गाजियाबाद समेत कई हिस्सों में देर शाम बारिश हुई. इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं. कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी रही. वहीं, राजधानी लखनऊ में आज सुबह से बारिश हो रही है. तेज हवा संग बौछार पड़ने से लखनऊवासियों को गर्मी से राहत मिली है. यहां पारा 10 डिग्री तक लुढ़क गया है. मौसम सुहावना होने से जनता राहत में है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम केंद्र लखनऊ द्वारा जारी किए गए अलर्ट जारी के मुताबिक, शुक्रवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बिजली, तेज हवा/अंधड़, आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों में मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
IMPACT BASED FORECAST AND WARNING DATED 24.05.2023 pic.twitter.com/F7EyfIQ84b
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) May 24, 2023
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरुर्खाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, जीबी नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई , हाथरस जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी मथुरा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, संत रवि दास नगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, संभल, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती और सुल्तानपुर में गरज के साथ बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
WATCH: सुख-साधन और वैभव के प्रदाता शुक्र कर्क राशि में कर रहे गोचर, जानें कौन-कौन सी राशि के जातकों की आनी वाली है मौज