स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 6 साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को इन अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून, 2015 को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इन योजनाओं को लॉन्च किया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रही योजनाओं को लागू करने के मामले में उत्तर प्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया है. केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय के 'इंडिया स्मार्ट सिटीज कॉन्टेस्ट' में यूपी को पहला स्थान मिला है, जबकि मध्य प्रदेश दूसरे और तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रहे.
शहरों की बात करें तो इंदौर और सूरत को संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला है. वहीं केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ पहले स्थान पर रहा है. स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 6 साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को इन अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून, 2015 को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इन योजनाओं को लॉन्च किया था.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन और @UPGovt की प्रतिबद्धता का सुफल है कि @MoHUA_India के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 'इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट- 2020' के 'स्टेट अवार्ड' श्रेणी में उत्तर प्रदेश को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 25, 2021
जानें कैसे शीर्ष पर पहुंचा उत्तर प्रदेश
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पूरे देश में फिलहाल 100 स्मार्ट सिटी विकसित करने पर काम किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में बनारस, कानपुर, आगरा, लखनऊ सहित 10 ऐसे शहर हैं जिनमें स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आने वाली योजनाओं को लागू किया गया है.
उत्तर प्रदेश के आगरा, वाराणसी और सहारनपुर जनपद को ‘स्मार्ट सिटी कांटेस्ट- 2020’ की विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया है।
यह पुरस्कार 'ईज ऑफ लिविंग' के प्रति प्रदेश सरकार की संकल्पबद्धता को प्रकट करता है।
इस योजना से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 25, 2021
यूपी खुद 7 शहरों को स्मार्ट बना रहा
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यूपी को सभी राज्यों में अव्वल आने का अवसर इसलिए मिला है क्योंकि प्रदेश ने 10 स्मार्ट सिटी के साथ-साथ सात और स्मार्ट सिटी विकसित करने की दिशा में काम करना शुरू किया है. किसी भी राज्य ने अभी तक यह काम नहीं किया है. इनमें मेरठ, गाजियाबाद, अयोध्या, फिरोजाबाद, मथुरा, वृंदावन और शाहजहांपुर शामिल हैं.
India #SmartCitiesMission Awards- ISAC 2020 !
Varanasi won the best city award under the category of Covid Innovation Award.#SmartCitiesAwards2020 #ISAC2020 #ProudMoment #VaranasiSmartCity #Varanasi @InfoDeptUP pic.twitter.com/x1keX0yJnN
— Varanasi Smart City (@SmartVaranasi) June 25, 2021
पहली बार म्युनिसपल बॉन्ड जारी किए
उत्तर प्रदेश में पहले से तय की गईं स्मार्ट सिटी वाराणसी, कानुपर, आगरा और लखनऊ में केंद्र की ओर से तय किए गए मानकों पर बेहतर काम हुआ है. इसके अलावा उत्तर भारत के राज्यों में उत्तर प्रदेश के लखनऊ और गाजियाबाद शहरों ने पहली बार म्युनिसपल बॉन्ड जारी किए थे. इन वजहों से यूपी की रैंकिंग सबसे ऊपर मापी गई.
इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट में वाराणसी को मिले 4 अवॉर्ड
1. कोविड-19 रोकथाम हेतु प्रथम पुरस्कार.
2. स्मार्ट सिटी लीडरशिप में द्वितीय पुरस्कार.
3. जल संरक्षण हेतु क्रियान्वित परियोजनाओं में "असि नदी के पुनर्विकास" हेतु प्रथम पुरस्कार.
4. राउंड 2 में चयनित स्मार्ट सिटी में तृतीय पुरस्कार.
वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में विभिन्न परियोजनाओं को क्रियान्वित किया गया है और कई परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है. कई पूरी हो चुकी परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द करेंगे शुभारंभ करेंगे.
India #SmartCitiesMission Awards- ISAC 2020 !
Varanasi bagged 2nd place for Smart Cities Leadership Award.
Proud Moment for @SmartVaranasi for achieving another milestone.#SmartCitiesAwards2020 #ISAC2020 #ProudMoment #VaranasiSmartCity #Varanasi @InfoDeptUP pic.twitter.com/I67qboc9JN
— Varanasi Smart City (@SmartVaranasi) June 25, 2021
इन तय मानकों पर शहरों को परख गया है
इन अवॉर्ड्स के लिए राज्यों और शहरों को चुनने का आधार गवर्नेंस, कल्चर, शहरी वातावरण, सैनिटेशन, अर्थव्यवस्था, पानी और परिवहन को माना जाता है. हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि इस साल कोरोना से निपटने के लिए कंट्रोल सेंटर को भी एक पैमाना बनाया गया है. इसके अलावा इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट, अर्बन एन्वायरनमेंट, स्मार्ट वॉटर मैनेजमेंट, वेस्ट टू एनर्जी जनरेशन जैसे मानकों को भी शामिल किया गया है.
टॉप शहरों में इंदौर और सूरत ने मारी बाजी
इंदौर और सूरत ने एक बार फिर से स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में संयुक्त रूप से टॉप स्थान हासिल किया है. इससे पहले सूरत ने 2018 में यह अवॉर्ड हासिल किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर में 5099.6 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. वहीं सूरत में 2597 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है.
WATCH LIVE TV