बीयर के शौकीनों के लिए खुशखबरी! अप्रैल से कम हो रहे हैं दाम, ये है वजह
बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल से राज्य में बीयर के रेट कम होने वाले हैं. लेकिन देसी और अंग्रेजी शराब की कीमत बढ़ेगी.
लखनऊ: बीयर के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से बीयर के दाम कम होने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, बीयर के कैन और बोतल की कीमत में करीब 20 रुपये घटने वाले हैं. गौरतलब है कि फाइनेंशियल ईयर (1 अप्रैल) की शुरुआत से नया आबकारी सत्र भी शुरू हो जाएगा. इस नए आबकारी सत्र में राज्य में बीयर, देसी व अंग्रेजी शराब के नए दाम भी लागू होंगे. बता दें, कोरोना काल में शराब के दाम बढ़ाए गए थे, लेकिन अब फिर शराब और बीयर की कीमतें घटने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: अयोध्या के रनवे पर एरोप्लेन बन गया 'लोकल बस', हाथ देकर रुकवाया और फिर बैठा यात्री
ये भी देखें: लड़की ने बजाया Music, दौड़ते हुए उसके पास आ गईं कई गायें और सुनने लगीं धुन
बीयर के रेट हो रहे हैं कम
बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल से राज्य में बीयर के रेट कम होने वाले हैं. लेकिन देसी और अंग्रेजी शराब की कीमत बढ़ेगी. राज्य के आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीयर का एक कैन या बोतल लगभग 130 रुपये का है. यह दाम अगले महीने की पहली तारीख से 110 रुपये हो जाएंगे. 200 ml देसी शराब का 42 डिग्री तीव्रता वाला पउवा 80 के बजाय 85 रुपये का होने वाला है. जबकि अंग्रेजी शराब की दरों में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.
ये भी पढ़ें: सनकी हकीम की शातिराना हरकत, मोर के मांस से बनाता था यौनवर्धक दवाएं
ये भी पढ़ें: बिना वीजा के भी बन सकते हैं International Traveller, कर सकते हैं इन खूबसूरत देशों का सफर
लाइसेंस फीस बढ़ने की वजह से बढ़े देसी और अंग्रेजी शराब के दाम
वहीं, लाइसेंस फीस में 7.5 प्रतिशत का इजाफा होने की वजह से देसी और अंग्रेजी शराब के दाम बढ़ रहे हैं. लेकिन बीयर की एक्साईज ड्यूटी और लाइसेंस फीस में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है. इसलिए उसके दाम कम हो रहे हैं.
WATCH LIVE TV