दुनिया में ऐसे 53 देश हैं, जहां भारतीय नागरिकों को बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल की सुविधा के साथ घूमने का मौका मिलता है. इससे आपका पैसा और समय दोनों बच जाते हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: एक साल से कोरोना महामारी के डर से किसी और देश तो क्या, लोग अपने ही शहर में घूमने से डर गए थे. सारे प्लेन और ट्रेन बंद कर दी गई थीं. घूमने के शौकीन लोगों पर मानों दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा था. हालांकि, अब दोबारा ट्रेवलिंग शुरू हो रही है. लोग वापस पहाड़ों पर और समुद्र के पास घूमने जाने लगे हैं और एक साल से घर पर बैठ कर ट्रिप का जो पैसा सेव किया था, उसे वापस स्पेंड करने का मौका वापस आ गया है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या के रनवे पर एरोप्लेन बन गया 'लोकल बस', हाथ देकर रुकवाया और फिर बैठा यात्री
ये भी देखें: देखिए इस नन्हे से Parrot का Fashion, कागज काट कर बना रहा अपने नए पंख
दुनिया में ऐसे 53 देश हैं, जहां भारतीय नागरिकों को बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल (Visa on Arrival) की सुविधा के साथ घूमने का मौका मिलता है. ट्रेवल लवर्स के लिए यह खबर अहम है क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि उन 16 देशों के बारे में, जहां जाने के लिए आपको वीजा की झंझट ही नहीं पालनी पड़ेगी. इसके अलावा, फ्री वीजा एंट्री आपके ट्रेवल को बहुत ही आसान बना देता है. न ही आपको अप्लाई करने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है, न ही एजेंट के पीछे पड़ना पड़ता है और न ही ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
ये भी पढ़ें: सनकी हकीम की शातिराना हरकत, मोर के मांस से बनाता था यौनवर्धक दवाएं
ये भी देखें: Live Accident: अनियंत्रित कार बस से जा टकराई, फिर घर में घुसी, घटना CCTV में कैद
जानें उन 16 देशों के बारे में-
वह देश, जहां घूमने के लिए आपको वीजा की भी जरूरत नहीं पड़ती, वह हैं-
बारबाडोस
भूटान
डोमिनिका
ग्रेनाडा
हैती
हांगकांग
मालदीव
मॉरीशस
मोंटसेराट
नेपाल
नीयू द्वीप
समोआ
सेनेगल
त्रिनिदाद और टोबैगो
ट्यूनीशिया
वनुआटू
सेंट विंसेंट
ग्रेनेजियन्स
सर्बिया
ये भी पढ़ें: UP पंचायत चुनाव: चुनाव चिन्ह जारी, धनुष, मोमबत्ती, तलवार लेकर चुनाव लड़ेंगे दावेदार
ये भी देखें: 2 पेग अंदर लेकर भूल गया UP Police का खौफ, दे डाली ये खुली चुनौती
हालांकि, इनमें से कुछ देश ऐसे हैं, जहां यात्रा करने की टाइम लिमिट 30 से 90 दिन ही है.
यहां है On Arrival Visa की सुविधा
53 में से बाकी 34 देशों में वीजा ऑन अराइवल बड़े आराम से मिल जाता है. ये हैं वह देश-
अर्मेनिया, बोलविया, केप वेर्डे, कोमोरोस, जिबौती, इथियोपिया, गाबोन, गिनीया, गिनीया बिस्साऊ, ईरान, केन्या, लेसोथो, मेडागास्कर, मालवी, मालदीव्स, मॉरिटेनिया, म्यांमार, नाइजीरिया, पलाऊ, रसियन फेडरेशन. रवांडा, सेंट लूसिया, सामोआ, सेशेल्स, सिएरा लियोन, सोमालिया, दक्षिणी सूडान, सूरीनाम, तंजानिया, टोगो, तुवालु, यूगांडा, उज्बेकिस्तान और जिम्बाब्वे.
WATCH LIVE TV